Tej Pratap Yadav Exclusive: तेज प्रताप यादव बहन रोहिणी आचार्य के अपमान का लेंगे बदला, चौक जाएंगे तेजस्वी यादव!
बिहार के जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव से एबीपी न्यूज ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि उनका मेन फोकस महुआ पर है, लेकिन जरूरत पड़ी तो हसपुरा और महुआ दोनों जगह से चुनाव लड़ सकते हैं.
बिहार में जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव से शनिवार को एबीपी न्यूज ने खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने परिवार, पार्टी और राजनीति से जुड़े सारे सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने अपनी बहन रोहिणी आचार्य के अपमान के सवाल पर भी बड़ी बात कही.
'परिवार में शुरू से ही भेदभाव चल रहा था'
एक सवाल के जवाब में अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के बारे में कहा कि "इसे 2020 में ही बना लिया था, क्योंकि परिवार में शुरू से ही भेदभाव चल रहा था और हमको पता था कि ये सब होने वाला है," वहीं उन्होंने महुआ से चुनाव लड़ने के बारे में कहा कि वहां हमने काम किया है, वहां की जनता चाहती है कि हम वहां से चुनाव लड़ें.
जब उनसे पूछा गया कि क्या आप हसनपुरा और महुआ दोनों जगह से चुनाव लड़ेंगे? तो उन्होंने इससे इंकार नहीं किया बल्कि कहा कि "समय आएगा तो देखा जाएगा, लेकिन मेन फोकस महुआ पर है. महुआ मेरे बहुत करीब है." वहीं उन्होंने आरजेडी विधायक मुकेश रौशन के बारे में कहा कि "उनको मेरे खिलाफ जो प्रचार करना है करें." एक अन्य सवाल के जवाब तेज प्रताप ने कहा कि उनका जनता दरबार दिन-रात खुला रहता है, जिसको जब आना है आए. किसी को कोई रोक-टोक नहीं है.
'जयचंद कौन है, नाम लेने की जरूरत नहीं'
जयचंद के बारे में पूछे जाने पर कहा कि सब जानता है कि जयचंद कौन है, नाम लेने की जरूरत नहीं. वो साजिश करता रहता है, मेरी बहन का जो अपमान हुआ है, उसका बदला जनता लेगी, जनता छोड़ती नहीं है किसी को. पवन सिंह के इनकी पार्टी मे आने पर कहा कि अगर वो आना चाहेंगे तो उनको मौका मिलेगा, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि "हमारी उनसे नाराजगी है, क्योंकि पवन सिंह हमारा फोन नहीं उठाते हैं. जब भी बात करते हैं तो वो बात नहीं करते हैं. जबकि उनको हाइलाइट हमने ही किया हे. अगर वो माफी मांगेगें तो माफ कर देंगे."
वहीं उनसे जब प्रशांत किशोर के बारे में पूछा गया कि क्या उनको अपने गठबंधन में लेंगे. तो उन्होंने कहा कि जो भी आना चाहता है, वो आ सकता है, यहां तक कि उन्होंने पीएम मोदी को भी टिकट देने की बात कह दी. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि "वो हमारी विचारधारा अपना कर आएं लेकिन वो आएंगे नहीं, क्योंकि उनकी विचारधारा आरएसएस की है, वो उसी में लगे हैं." वहीं पलायन पर कहा कि "पलायन तो बिहार का सबसे बड़ा मुद्दा है. जहां भी बिहारियों को पीटा जाता है, तो दुख है. हम लोग तो महाराष्ट्र के लोगों को नहीं पीटते."
'हम आरजेडी में कभी नहीं जाएंगे'
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "हम आरजेडी में कभी नहीं जाएंगे. मैंने कसम ले ली है. मां-पिता भी नहीं कहेंगे आने के लिए क्योंकि उन्होंने हमारी पार्टी को आशीर्वाद दे दिया है कि पार्टी को आगे बढ़ाओ. हम गांव के लोगों से जुड़े रहते हैं. जनता से मिलते हैं. नेताओं को जनता से मिलना चाहिए, लेकिन आज के नेता ऐसा नहीं करते. जबकि जनता ने ही उन्हें बनाया है"
वहीं तेजस्वी यादव के जरिए राहुल गांधी को पीएम बनाने के ऐलान पर कहा कि "वो अभी पीएम नहीं बन सकते हैं, क्योंकि पीएम बूढ़े लोग बनते हैं. अभी उनको समय लगेगा." वहीं राहुल के टी-शर्ट और पैंट पहनने पर कहा कि "राहुल गांधी कहते हैं कि गांधी को मानते हैं, लेकिन खादी को नहीं अपनाते. विदेशी कपड़े को बढ़ावा दे रहे हैं. वो अभी परिपक्व नहीं हैं, उनसे ज्यादा परिपक्व प्रियंका गांधी हैं."
ये भी पढ़ें: तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव से पूछा सवाल- होर्डिंग से माता-पिता की तस्वीर गायब क्यों?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























