Tej Pratap Yadav: अगर तेजस्वी यादव महुआ से लड़े तो फिर क्या करेंगे तेज प्रताप? खुद दिया जवाब
Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव अभी हसनपुर से विधायक हैं. तेज प्रताप यादव ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि मैं महुआ सीट से चुनाव लड़ूंगा. वहां टूर्नामेंट होगा. मैंने वहां काम किया है.

आरजेडी से निकाले जाने के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से इस साल (2025) चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने इसका ऐलान किया है और जोरशोर से तैयारी में लग गए हैं. इस बीच एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया है.
'तेजस्वी अर्जुन हैं तो अर्जुन ही रहें'
तेज प्रताप यादव ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि मैं महुआ सीट से चुनाव लड़ूंगा. वहां टूर्नामेंट होगा. मैंने वहां काम किया है. इस सवाल पर कि अगर तेजस्वी यादव महुआ से लड़े तो फिर क्या करेंगे तेज प्रताप? इसके जवाब में कहा, "तेजस्वी अर्जुन हैं तो अर्जुन ही रहें. क्या खिलाफ होगा ये अभी नहीं हो सकता."
तेजस्वी को बड़े भाई ने क्या सलाह दी?
बता दें कि तेज प्रताप यादव अभी हसनपुर से विधायक हैं. 2015 में उन्होंने महुआ से लड़ा था और जीते भी थे. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, "तेजस्वी राघोपुर से लड़ें चाहे जहां से लड़ना हो लड़ें. मैंने महुआ में काम किया वहीं से चुनाव लड़ूंगा."
'भाई वीरेंद्र जैसे और लोग… सबको निकालें'
दूसरी ओर तेज प्रताप यादव ने कहा, "आरजेडी को भाई वीरेंद्र जैसे विधायकों पर कार्रवाई करनी चाहिए. उनको खुद जेल जाना चाहिए. मुझे निकाल दिया पर भाई वीरेंद्र जैसे और लोग हैं. सबको निकालें."
'मैं अब उस संगठन का हिस्सा नहीं'
सीएम बनने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि जनता बनाती है और जनता ही बिगाड़ती है. कुर्सी आती-जाती रहती है. एक दूसरे सवाल पर कहा, "मां-पिता से बात नहीं होती है, तो मेरे लिए चुनाव-प्रचार में आएंगे ये पता नहीं है. मैं अब उस संगठन का हिस्सा नहीं हूं." इसके साथ ही बातचीत में बिहार चुनाव और भविष्य की राजनीति को लेकर उन्होंने कई और बातें कहीं.
यह भी पढ़ें- पटना में सपा ऑफिस पहुंचे तेज प्रताप यादव, हुआ स्वागत, अब क्या करेंगे लालू के लाल?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























