Dalit Samagam Rally: दलित समागम रैली में 5 मिनट भी नहीं रुके नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी भी पहुंचे, किसने क्या कहा?
Dalit Samagam Rally: दलित समागम रैली को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि अभी बिहार विधानसभा में 36 लोग विधायक बनकर पहुंचते हैं. 2029 में 72 लोग विधायक बनकर आएंगे.

Dalit Samagam Rally: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार (28 फरवरी) को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) की ओर से गांधी मैदान में दलित समागम रैली का आयोजन किया गया. रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) भी पहुंचे. मुख्यमंत्री का केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने स्वागत किया. हालांकि नीतीश कुमार रैली में पांच मिनट भी नहीं रुके. जैसे ही सीएम नीतीश का स्वागत हुआ इसके तुरंत बाद वे माइक पर संबोधन के लिए पहुंच गए. उन्होंने कहा सबको नमन करता हूं, सबको बधाई, मेरी पार्टी की मीटिंग है. मुझे जाना होगा. इतना बोलने के बाद सीएम वहां से रवाना हो गए.
रैली में पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मैंने जीतन मांझी के नेतृत्व में काम किया है. आज दलित समागम के लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं. हमारे भाई, मित्र, साथी को भी विशेष तौर पर बधाई देना चाहता हूं. दलित समाज से आने वाले आप सभी को गांधी मैदान में आने वालों का मैं धन्यवाद और स्वागत करता हूं. आज देश विकसित हो रहा है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है. उनका सपना है 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना.
'अंबेडकर का सपना PM मोदी ने पूरा किया'
सम्राट चौधरी ने कहा कि नया भारत कब बनेगा जब दलितों को उचित सम्मान देने का काम भारत और बिहार की सरकार करेगी. अंबेडकर का सपना प्रधानमंत्री बनकर नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है. अंबेडकर के लिए महाराष्ट्र में सड़क बनाने का काम पीएम मोदी ने किया है. कश्मीर भी भारत का हिस्सा है लेकिन वहां आरक्षण नहीं था वहां पीएम मोदी सरकार ने आरक्षण दिया है. बिहार में 2005 से पहले कोई आरक्षण नहीं था. नीतीश कुमार ने पंचायती राज में आरक्षण की व्यवस्था की है.
'राम झूठे बेर नहीं खाते तो भगवान नहीं होते'
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 1950 में जब बाबा अंबेडकर संविधान बना रहे थे उस समय बाबा साहेब के पीछे श्याम प्रसाद मुखर्जी खड़े थे. युवराज राम को भगवान राम किसी ने बनाया तो वह माता सबरी ने किया था. राम अगर जूठे बेर नहीं खाते तो भगवान नहीं होते. दलितों के बिना यह देश आगे नहीं बढ़ सकता. बिहार की 20% आबादी दलित है. लोग कहते थे कि आपकी आबादी 16 परसेंट है लेकिन नीतीश कुमार ने जाति आधारित सर्वे कराया तो पता चला कि दलितों की आबादी 20% है. आज 36 लोग दलित समाज से विधायक बनकर आते हैं लेकिन 2029 में 72 लोग विधायक बनकर आएंगे.
आगे उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में दलित बच्चियों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था की है. नीतीश सरकार सावित्री बाई छात्रावास बनाने का काम करेगी. दलितों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. आने वाले बजट में दलित समाज के बच्चों को दोगुना पैसा मिलेगा. जीतन राम मांझी ने नेता के तौर पर जो भी मुद्दा उठाया है वह आज आगे बढ़ रहा है. दलितों के हित के लिए अगर मुझे अपना खून भी देना पड़े तो सम्राट चौधरी पीछे नहीं हटेगा.
यह भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट में BJP के मंत्रियों की संख्या नहीं बढ़ी... तनाव बढ़ा! नेताओं के बयान से भांप लीजिए माहौल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























