Bihar News: यूपी के 2 सगे भाई बिहार में गिरफ्तार, 'कांड' करने से पहले कैमूर में पुलिस ने पकड़ा
Bihar Crime News: कैमूर के नुआंव थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान इन दोनों भाइयों को पकड़ा है. ये लोग गाजीपुर (यूपी) जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कुशी गांव के रहने वाले हैं.

Bihar Crime News: बिहार के कैमूर में पुलिस ने यूपी के रहने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. बीते बुधवार (23 अप्रैल) को इनकी गिरफ्तारी हुई जबकि मामले की जानकारी पुलिस ने आज (24 अप्रैल) दी है. दोनों भाइयों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इनकी पहचान गाजीपुर (यूपी) जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कुशी गांव निवासी रूपेश कुमार उर्फ रितेश कुमार और प्रमोद कुमार के रूप में की गई है. रिश्ते में दोनों सगे भाई हैं.
किस लिए की गई दोनों भाइयों की गिरफ्तारी?
बीते बुधवार को एक बाइक से दो युवक जा रहे थे. इसी दौरान कैमूर के नुआंव थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान इन्हें पकड़ लिया. इनके पास से ढाई किलो हेरोइन बरामद किया गया. हेरोइन को डिक्की में रखकर ये लोग ले जा रहे थे. दिलदारनगर से डिलीवरी देने के लिए भोजपुर जा रहे थे. इसी दौरान नुआंव थाने की पुलिस ने जैतपुरा पंप कैनाल नहर के पास इन्हें पकड़ लिया. इससे पहले भी कई बार ये लोग हेरोइन तस्करी का काम कर चुके हैं.
भागने के दौरान गिरे… फिर पुलिस ने पकड़ा
इस मामले में मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि नुआंव थाने की पुलिस वाहन जांच कर रही थी तभी बाइक सवार दो लोग वहां से भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया तो वह जैतपुरा पंप कैनाल नहर के पास भागने के दौरान अनियंत्रित होकर गिर गए. उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो बाइक की डिक्की से ढाई किलो हेरोइन को बरामद किया गया. पांच पैकेट में इसको भरकर रखा गया था.
डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. सगे भाई हैं. इसके पहले भी इन लोगों ने चार-पांच बार डिलीवरी दी है. ये लोग इस बार डिलीवरी देने के लिए भोजपुर जा रहे थे. इन पर कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. इन लोगों ने बताया कि डिलीवरी के बाद 5000 रुपये मिलने थे. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. ढाई किलो हेरोइन के साथ बाइक और मोबाइल फोन को जब्त किया गया है.
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री के इस ऐलान से चौड़ा हो जाएगा आपका भी सीना, बिहार के लोग बोले- मोदी… मोदी… मोदी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















