Voter Adhikar Yatra: 'जनता सब समझ गई है...', बोले कांग्रेस MP- राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा को अपार जनसमर्थन
Akhilesh Singh: सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार में एसआईआर सबसे बड़ी समस्या है. कोई इसके खिलाफ लड़ाई लड़ने को तैयार नहीं था. राहुल गांधी को जनता धन्यवाद दे रही है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने सोमवार को एबीपी न्यूज से बातचीत में वोटर अधिकार यात्रा को अपार जन समर्थन मिलने की बात कही. उन्होंने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा औरंगाबाद से गया की ओर बढ़ चुकी है, भारी भीड़ है. जगह-जगह लोग राहुल गांधी के समर्थन में खड़े हैं.
यात्रा को लेकर क्या बोले अखिलेश सिंह?
अखिलेश सिंह ने कहा, "वोटर अधिकार यात्रा को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है. जनता समझ गई है कि चुनाव आयोग व बीजेपी की मिलीभगत से SIR के नाम पर उनको वोटिंग के अधिकार से वंचित करने की साजिश हो रही है. जनता में आक्रोश है. सड़क पर जनता राहुल गांधी तेजस्वी को समर्थन देने उतरी है."
राहुल गांधी की “घुसपैठिया बचाओ यात्रा” का सच। pic.twitter.com/ZoBAR7TMXG
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 18, 2025
राज्यसभा सांसद ने कहा, "बिहार में एसआईआर सबसे बड़ी समस्या है. कोई इसके खिलाफ लड़ाई लड़ने को तैयार नहीं था. राहुल जी को जनता धन्यवाद दे रही कि उनके हित की आवाज उठा रहे हैं. इस यात्रा से बिहार विधानसभा चुनाव पर बड़ा असर होगा. बदलाव का माहौल दिख रहा है."
बीजेपी नेता अमित मालवीय पर क्या कहा?
वहीं एक सवाल के जवाब में सांसद ने ये भी कहा कि बीजेपी नेता अमित मालवीय को बिहार की कोई जानकारी नहीं है. यहां हालत बदतर है. वह सियासत कर रहे हैं. बता दें अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, राहुल गांधी की घुसपैठिया बचाओ यात्रा का सच. जिन जिलों से यात्रा गुजरेगी उसका मैप शेयर कर बताया कि वहां मुस्लिम जनसंख्या कितनी है.
दरअसल बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं. इसे लेकर चुनाव आयोग ने प्रदेश में SIR कराया है, जिसका विपक्ष विरोध कर रहा है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी चुनाव आयोग पर कथित 'वोट चोरी' का आरोप लगा रहे हैं. इसी आरोप को लेकर राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक के नेता 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: OMG! बिहार में डॉक्टरों ने जिंदा मरीज को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, आरोप पर क्या बोला GMCH प्रशासन?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























