चंदन मिश्रा हत्याकांड: पारस अस्पताल में मर्डर के बाद जश्न मनाते भागे अपराधी, खुशी में पिस्टल लहराई
Chandan Mishra Murder Case: पुलिस की मानें तो सभी शूटर्स की पहचान हो गई है. हत्या करने के बाद शूटर्स जश्न मनाते हुए बाइक से भागे और जो तस्वीर आई है वो हैरान कर देने वाली है.

पटना के पारस अस्पताल में बीते गुरुवार (17 जुलाई, 2025) की सुबह चंदन मिश्रा नाम के बदमाश की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. गैंगवार में घटना को अंजाम दिया गया है यह आशंका जताई जा रही है. हालांकि जांच जारी है. इस बीच सीसीटीवी फुटेज से यह जानकारी सामने आई है कि घटना के बाद अपराधी जश्न मनाते भागे थे. पिस्टल लहराते हुए तस्वीर सामने आई है.
सीसीटीवी का वीडियो देखने से लग रहा है कि अपराधी पूरी तरह बेखौफ हैं. चेहरे पर कोई घबराहट नहीं है. पिस्टल लहराते हुए जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि एक बाइक पर तीन बदमाश बैठे हैं. बाइक पर आगे बैठा बदमाश हेलमेट पहना है. उसके पीछे दो बदमाश बैठे हैं. इनमें से बीच में बैठे बदमाश के हाथ में पिस्टल है. वह कानून को चुनौती देते हुए नजर आ रहा है. दोनों हाथ उठाए हुए है जिसमें से एक हाथ में पिस्टल है.
कई इलाकों में हो रही छापेमारी
दूसरी ओर यह बात भी सामने आई है कि पांच नहीं बल्कि छह अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस की टीम इन छह बदमाशों को पकड़ने के लिए पटना के फुलवारी शरीफ और विक्रम से लेकर बिहटा एवं बक्सर तक छापेमारी कर रही है. शक की सुई शेरु गैंग पर है कि उसने हत्या सुपारी देकर कराई है. शेरु और चंदन दोस्त हुआ करते थे. चंदन शेरु गैंग नाम से इनका गिरोह था. कई हत्या की घटनाओं को इस गिरोह ने अंजाम दिया था.
यह बात सामने आई है कि दोनों के बीच भागलपुर जेल में मारपीट हुई थी. इसके बाद आपसी वर्चस्व को लेकर अदावत शुरू हो गई. पुलिस को जिन शूटर्स की तलाश है उसमें से तीन फुलवारी शरीफ और दो बक्सर के हैं. इन शूटर्स का गैंगस्टर शेरु से क्या कनेक्शन है इसकी जांच हो रही है. शेरु बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद है.
पुलिस की मानें तो सभी शूटर्स की पहचान हो गई है. शूटआउट को लीड तौसिफ उर्फ बादशाह कर रहा था. उसका गैंग सुपारी किलिंग करता है. हत्या करने के बाद शूटर्स जश्न मनाते हुए बाइक से भागे और जो तस्वीर आई है वो हैरान कर देने वाली है. विपक्ष इन तस्वीरों के जरिए सत्ता पक्ष पर हमलावर है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















