5 नहीं… चंदन को मारने 6 बदमाश पहुंचे थे पारस अस्पताल, कमरा नं- 209 तक कैसे पहुंचे? जानें
Paras Hospital Murder Update: छह में से पांच शूटर अस्पताल के अंदर घुस गए. छठा बदमाश एक पिट्ठू बैग लेकर हेलमेट पहने और मास्क पहने हुए अस्पताल के नीचे रेकी कर रहा था.

पटना के पारस अस्पताल में बीते गुरुवार (17 जुलाई, 2025) की सुबह चंदन मिश्रा नाम के अपराधी की गैंगवार में हत्या कर दी गई. सीसीटीवी फुटेज में पांच बदमाश हथियार लेकर अस्पताल के कमरा नंबर-209 में जाते दिखे थे. जांच के बाद यह बात सामने आई है कि पांच नहीं कुल छह अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
जांच में यह बात सामने आई है कि ये सारे अपराधी पारस अस्पताल बाइक से आए थे. छह में से पांच शूटर अस्पताल के अंदर घुस गए. छठा बदमाश एक पिट्ठू बैग लेकर हेलमेट पहने और मास्क पहने हुए अस्पताल के नीचे रेकी कर रहा था. वह अस्पताल के अंदर नहीं गया था. इन सभी छह अपराधियों की तस्वीर सामने आई है. घटना के बाद भागते भी नजर आ रहे हैं. दो बाइक से ये सभी बदमाश अस्पताल पहुंचे थे.
अस्पताल का चप्पा-चप्पा जानता था बादशाह
शूट आउट को लीड करने वाले शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह ने पारस अस्पताल में कुछ दिन पहले ही अपने रिश्तेदार का इलाज कराया था. उसी दौरान उसने पूरे अस्पताल में घूम-घूमकर चप्पा-चप्पा देखा था. सूत्रों के अनुसार गुरुवार को जब शूटर्स सुबह में पारस अस्पताल पहुंचे तो इमरजेंसी गेट पर अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने रोका था. गेट पास मांगा गया था लेकिन इनके पास गेट पास नहीं था. इस कारण ओपीडी के रास्ते शूटर्स अंदर गए. इसके बाद सीधा सेकंड फ्लोर पर कमरा नंबर 209 तक पहुंच गए.
शूटर्स आराम से कमरे में दाखिल हुए और दनादन फायरिंग कर अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या कर दी. उस समय चंदन मिश्रा के साथ अटेंडेंट दुर्गेश और एक और व्यक्ति था. दुर्गेश भागने के क्रम में घायल हुआ जबकि दूसरा व्यक्ति बाथरूम में छिप गया.
इस हत्याकांड में दो अलग-अलग एफआईआर पटना के शास्त्रीनगर थाने में दर्ज कराई गई है. चंदन मिश्रा के पिता मंटू मिश्रा के बयान पर एक एफआईआर हुई जिसमें बलवंत, मोनू और तौसीफ उर्फ बादशाह को नामजद किया गया है. इनके अलावा दो अज्ञात व्यक्तियों और अन्य पर भी हत्या की साजिश रचने का आरोप है. अस्पताल में चंदन के साथ अटेंडेंट दुर्गेश थे. उनके बयान पर दूसरी एफआईआर हुई है.
पीएमसीएच में हुआ पोस्टमार्टम… बक्सर में होगा अंतिम संस्कार
घटना के बाद गुरुवार की रात पीएमसीएच में चंदन मिश्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर परिजन बक्सर चले गए. वहीं उसका अंतिम संस्कार होगा. इस घटना की जांच में पुलिस लगी हुई है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बदमाशों की पहचान की जा चुकी है. गैंगवार में हत्या की आशंका है. वैसे पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















