Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिला कारतूस, मचा हड़कंप, CISF ने पकड़ा
Patna News: पटना एयरपोर्ट उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक यात्री का बैग से ज़िंदा कार्ट्रिज बरामद हुआ. यात्री दानापुर के सगुना मोड़ का रहने वाला है.

पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक यात्री के बैग से कारतूस मिला है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. यात्री के बैग में मिला कारतूस 7.62 एमएम का है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक पटना से अहमदाबाद की यात्रा कर रहे विमान यात्री अंकित कुमार के बैग से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. यात्री के बैग में कारतूस कैसे आया, इस बात की जानकारी उस यात्री को भी नहीं है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि कारतूस बैग में कैसे और कहां से आया?
अंकित के पास स्पाइसजेट की उड़ान संख्या SG-718 का अहमदाबाद का टिकट था और वह प्रशिक्षण के लिए अहमदाबाद जा रहे थे, हालांकि पुलिस पूछताछ में अंकित इस बात का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके कि उसके बैग में कारतूस कैसे आए. उनके पास किसी भी तरह का हथियार रखने का लाइसेंस भी नहीं था. यह मामला हवाई अड्डे पर सुरक्षा नियमों की गंभीरता को दर्शाता है, क्योंकि हवाई यात्रा के दौरान हथियार, कारतूस और विस्फोटक सामग्री ले जाना सख्त मना है.
अंकित पर एयरपोर्ट थाने में केस दर्ज
यह कारतूस 7.62 एमएम पिस्टल का था. कारतूस मिलने के बाद अंकित से सीआईएसएफ ने पूछताछ की और उसके बाद उन्हें हवाई अड्डा थाना के हवाले कर दिया. एयरपोर्ट थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. अंकित दानापुर के सगुना मोड़ के रहने वाले हैं. वे पटना से अहमदाबाद स्पाइसजेट की विमान से जा रहे थे.
एयरपोर्ट पर जब अंकित के बैग की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई तो आवाज आने लगी. फिर खाेलकर देखने पर उसमें सै कारतूस मिला. हालांकि अंकित ने पुलिस काे बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि कैसे बैग में कारतूस गया.
ये भी पढ़ें: Bihar Police Encounter: नवादा में अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़, भाग रहे लुटेरे को पुलिस ने मारी गोली, हुआ गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















