Budget 2022: 'देश के प्रधान ने बिहार पर नहीं दिया ध्यान', केंद्रीय बजट पर RJD की प्रतिक्रिया, पढ़ें- क्या कहा
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा, " इस बजट से सबसे ज्यादा बिहार प्रभावित हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विशेष राज्य के दर्जा की मांग कर रहे थे. लेकिन देश के प्रधान ने बिहार पर कोई ध्यान नहीं दिया."

पटना: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश किया. हालांकि, बजट में बिहार के लिए किसी विशेष पैकेज की घोषणा नहीं किए जाने से नेताओं सहित आम जनता में नाराजगी है. बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी (RJD) प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने कहा, " केंद्रीय बजट 2022 बिहार और देश के बेरोजगारों, मजदूरों, किसानों और अन्य आम लोगों के लिए धोखा है. जनता ने बजट से जो उम्मीद लगाई हुई थी, उन्हें वैसा कुछ नहीं मिला."
बिहार पर नहीं दिया गया ध्यान
उन्होंने कहा, " आम लोगों को कुछ भी नहीं मिला है. इस बजट से सबसे ज्यादा बिहार प्रभावित हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) लगातार विशेष राज्य के दर्जा की मांग कर रहे थे. लेकिन देश के प्रधान ने बिहार पर कोई ध्यान नहीं दिया. बिहार को इस बजट से कुछ भी फायदा नहीं है. विशेष राज तो छोड़ दिया जाए विशेष पैकेज भी बिहार को इस बजट में नहीं मिला."
उन्होंने जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा, " अब तो जेडीयू भी कह रही है कि उम्मीदों पर पानी फिर गया. इसमें मुख्यमंत्री को भी समझना चाहिए कि वे क्या कर रहे हैं. सत्ता की मलाई खाने के लिए वे बीजेपी से चिपके हुए हैं. लेकिन अब समय आ गया है कि वे बिहार की 13 करोड़ जनता के बारे में सोचें और बीजेपी का साथ छोड़े."
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जिस बजट को "पॉजिटिव" बताया उसे जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा "निगेटिव" बता रहे हैं.सुनिए pic.twitter.com/OffAFP7jvA
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 1, 2022
उपेंद्र कुशवाहा ने जाहिर की नाराजगी
गौरतलब है कि केंद्रीय बजट के पेश होने के बाद जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट, " केंद्रीय बजट विकसित राज्यों के लिए ऐतिहासिक, परंतु बिहार के लिए निराशाजनक है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को अनसुना कर हम सभी बिहार वासियों को निराश किया है." हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बजट का स्वागत किया है.
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले दो सालों से देश का विकास कोरोना के कारण प्रभावित रहा है. इन विषम परिस्थितियों से निकलने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अपने बजट के माध्यम से देश के विकास की गति को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, जो सराहनीय हैं. संतुलित बजट पेश करने के लिए मैं केंद्र सरकार को बधाई देता हूं. केंद्र सरकार द्वारा देश में बड़े पैमाने पर आधारभूत संरचना के निर्माण का निर्णय भी स्वागत योग्य है.
यह भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























