Samrat Choudhary: कांग्रेस के कौन से पाप की बात कर रहे हैं सम्राट चौधरी? निशाने पर रही RJD
Samrat Choudhary Attack Congress: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आरजेडी और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि ये पार्टियां बिहार के विकास में बाधक हैं. उन्होंने लालू यादव को भी आड़े हाथों लिया.

Samrat Choudhary: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आरजेडी और कांग्रेस पर हमेशा हमलावर रहे हैं. वहीं, एक बार फिर उन्होंने शनिवार को विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार आगे बढ़े, समृद्धि की ओर जाए जनता यही चाहती है, लेकिन आरजेडी ये नहीं कर सकती. बिहार में यदि अंधेरा है, रोड नहीं बन पाए, अस्पताल नहीं है तो केवल इसके जिम्मेवार लालू प्रसाद यादव हैं. देश की कांग्रेस पार्टी और बिहार में आरजेडी ये दोनों न बिहार के विकास की बात करती हैं और न बिहार को विकास की ओर ले जाने का ये लोग संकल्प लेते हैं और न ही देश में कांग्रेस पार्टी के पास कोई विजन है. सारा पाप तो कांग्रेस पार्टी के लोगों ने किया है.
सम्राट चौधरी का काग्रेस पर निशाना
सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के सभी लोगों ने इस देश के पिछड़ों, दलित, ओबीसी समाज के साथ अन्याय किया है. देश में अगर आरक्षण पहले लागू हो गया होता तो देश के आधे सेक्रेटरी ओबीसी समाज के लोग होते.
राहुल गांधी पर बिफरे विजय सिन्हा
वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी भाई-भतीजावाद की जागीर के युवराज हैं. उनके परिवार के सदस्य किस तरह से अमीरों के हितैषी थे, 'गरीबी हटाओ' का नारा देकर उन्होंने देश को गरीब बना दिया, भुखमरी के कगार पर ला खड़ा किया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को भुखमरी से मुक्त किया है. वे अमीरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करते हैं.'
आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संविधान के खिलाफ हैं. उन्होंने उसी संविधान की हत्या की है जो लोगों के अधिकारों की रक्षा करता है. वे अपने परिवार के विकास के लिए लोगों की मेहनत की कमाई लूटते हैं. उन्हें संविधान पर भरोसा नहीं है.
ये भी पढ़ें: Jitan Ram Manjhi: 'सभी को नौकरी नहीं दी जा सकती', जीतन राम मांझी के बयान के क्या हैं मायने?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























