Bihar Weather Update: अररिया, किशनगंज, सुपौल समेत इन जिलों में आज हो सकती है बारिश, वज्रपात की भी चेतावनी
Bihar Weather Forecast: पटना में 0.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक कोई बदलाव की संभावना नहीं है.

Weather News 17 August 2023: बिहार के सभी जिलों के मॉनसून में बदलाव और वर्षा में कमी देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार (17 अगस्त) को राज्य के कुछ जिलों में हल्की तो कुछ शहरों में मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. हालांकि कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है. उत्तर पूर्व में अररिया, किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा में और दक्षिण बिहार के एक-दो जिलों में बिजली चमकने, मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. साथ ही हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है.
गुरुवार की सुबह मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, अरवल, जहानाबाद, कैमूर, गया, नवादा, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना और भोजपुर जिले में भी हल्की या मध्यम स्तर की बारिश की चेतावनी दी गई है. कहीं-कहीं बूंदाबांदी की भी संभावना है. इन जिलों में सुबह से ही बद्रीनुमा मौसम बना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक कोई बदलाव की संभावना नहीं है.
इन 25 जिलों में हुई हल्की वर्षा
बीते बुधवार को बिहार के 25 जिलों में वर्षा दर्ज की गई, लेकिन सभी जिलों में हल्की या बहुत हल्की बारिश हुई है. मंगलवार की शाम और बुधवार की सुबह के बीच सहरसा में 17.4 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा अन्य सभी जिलों में हल्की वर्षा हुई. नवादा में 7.4 मिलीमीटर, सुपौल में 7, बक्सर में 4.4, मुजफ्फरपुर में 4.2, भभुआ में 3.8, गया में 3.2 मिलीमीटर वर्षा हुई. बाकी अन्य जिलों में इससे भी कम वर्षा हुई.
बुधवार को दिन में राजधानी पटना समेत जमुई, औरंगाबाद, भोजपुर, भागलपुर, खगड़िया, समस्तीपुर, मुंगेर, मधुबनी, नालंदा, शेखपुरा, पूर्वी चंपारण, अरवल, जहानाबाद, लखीसराय, बांका, मधुबनी, कटिहार और मधेपुरा जिले में हल्की बरसात दर्ज की गई. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया था.
बुधवार को 37 डिग्री से पार हुआ तापमान
बीते बुधवार को कम वर्षा के साथ-साथ राज्य के सभी जिलों के तापमान में भी बढ़ोतरी देखी गई. पटना में 0.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान शेखपुरा में 37.2 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम तापमान छपरा में 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को राज्य का औसत तापमान 35 से 36 डिग्री के बीच रहा.
यह भी पढ़ें- BPSSC Bihar Police Admit Card: बिहार पुलिस SI की मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
Source: IOCL





















