'आज नंदलाल में गुलाल बरसत है', लालू के लाल तेज प्रताप ने रंगों की बौछार कर दी होली की बधाई
Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप लालू यादव के ही अंदाज में होली के दिन फगुआ गा कर होली का मजा लेते हैं. होली से एक दिन पहले उन्होंने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो काफी खुश नजर आ रहे हैं.

Tej Pratap Yadav Post: होली के त्योहार आने में बस एक ही दिन बचा है, 14 मार्च को होली है. हांलाकि होली तो एक हफ्ते पहले से ही शुरू हो जाती है. अब होली का पर्व हो और लालू फैमली की बात ना हो, हो ही नहीं सकता. कभी पूर्व सीएम लालू यादव होली के रंगों में निराले अंदाज में नजर आते थे. अब उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी होली को नए अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं.
तेज प्रताप ने इंस्टा पर पोस्ट कर दी बधाई
होली के मौके पर तेज प्रताप यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो रंग बरसाते नजर आ रहे हैं. जो वीडियो शेयर की गई है, उसमें तेज प्रताप येलो कलर की टी शर्ट और स्काई ब्लू जींस में नजर आ रहे हैं. साथ ही बैंक ग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है, 'आज नंदलाल में गुलाल बरसत है'. ये वीडियो उनके सरकारी आवास का ही लग रहा है.
View this post on Instagram
तेज प्रताप ने इस वीडियो के साथ जो मैसेज लिखा है, उसमें लोगों को होली की बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "यह होली आपके जीवन में शांति, खुशी और आनंद के सभी रंग लेकर आए!" उनके इस पोस्ट पर उनके चाहने वालों और फॉलोअर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा है, 'गर्दा कर दिया', तो दूसरे ने लिखा, 'पूरा धुआं धुआं'. एक अन्य यूजर ने बधाई देते हुए लिखा 'Happy Holi bhaiya'.
लालू यादव के स्टाइल में खेलते हैं होली
आपको बता दें कि तेज प्रताप लालू यादव के ही अंदाज में होली के दिन फगुआ गा कर होली का मजा लेते हैं, वो अपने सरकारी आवास पर होली का रंग जमाते और अपने समर्थकों के साथ अनोखे अंदाज में होली का आनंद लेते हैं. अपने पिता लालू यादव के स्टाइल में ही जमकर होली खेलते हैं.
ये भी पढ़ें: PHOTOS: CM नीतीश ने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट टर्मिनल का लिया जायजा, पटना एयरपोर्ट पर बन रहे 11 एयरो स्टेशन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















