गर्दनीबाग धरनास्थल पर रसोइया बहनों से मिले तेजस्वी यादव, कहा- सरकार बनी तो करेंगे ये बड़ा काम
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य सरकार लगातार मेहनतकश कर्मचारियों की अनदेखी कर रही है और उनके अधिकारों को छीन रही है. उन्होंने रसोइया बहनों का समर्थन किया.

Tejashwi Yadav News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शुक्रवार को गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने धरना पर बैठे रसोइयों से मुलाकात की. उसके बाद वो गृह रक्षा वाहिनी के लोगों के पास पहुंचे और आश्वासन दिया कि हम आपकी आवाज को दोनों सदन में उठाएंगे. तेजस्वी यादव अनशन पर बैठे लोगों का पानी पिलाकर अनशन को तुड़वाया.
तेजस्वी ने रसोइया बहनों को भरोसा दिलाया
नेता प्रतिपक्ष ने राजधानी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर धरना दे रही रसोइया बहनों से मुलाकात की और उनके संघर्ष को अपना समर्थन दिया. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने धरना स्थल पर मौजूद रसोइया बहनों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार बनी तो इस वर्ग के साथ न्याय होगा. उन्होंने वादा किया कि रसोइया बहनों को उचित वेतन और सम्मान दिया जाएगा, ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें.
आज सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनाने वाले रसोइया भाइयों-बहनों के आंदोलन में पहुँच उनकी मांगों का समर्थन किया तथा उनकी मांगे पूर्ण हो यह हम सुनिश्चित करेंगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 7, 2025
अफ़सोस है कि रसोइया भाइयों-बहनों को प्रतिमाह केवल 𝟏𝟔𝟓𝟎 रुपए मिलते है यानि केवल और केवल 𝟓𝟑₹ प्रतिदिन मिलते है… pic.twitter.com/ydCecBFVxd
तेजस्वी ने कहा कि राज्य सरकार लगातार मेहनतकश कर्मचारियों की अनदेखी कर रही है और उनके अधिकारों को छीन रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि महागठबंधन की सरकार आने पर रसोइया बहनों को उनका वाजिब हक मिलेगा. मात्र 1600 रुपये प्रतिमाह मिलता है. इस महंगाई के दौर में इससे क्या होगा, उन्हें न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल पा रही है.
'जब तक हक नहीं मिलता जारी रहेगा संघर्ष'
तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार इन बहनों की आवाज को नजरअंदाज करेगी तो विपक्ष उसके खिलाफ सख्त कदम उठाएगा. यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक रसोइया बहनों को उनका हक नहीं मिल जाता." उन्होंने कहा कि रसोइया बहनों के आंदोलन को मजबूत किया जाएगा और उनके साथ खड़े होकर उनकी लड़ाई लड़ी जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















