Bihar News: 'बिहार में सत्ता संरक्षित अपराधी नेताओं को भी नहीं छोड़ते', बोली RJD तो बीजेपी-जेडीयू ने कहा- अपना समय याद कीजिए
Bihar Politics: शक्ति यादव के बयान पर जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने पलटवार किया है और कहा कि अपराध को रोका नहीं जा सकता. अपराध तो होते ही हैं, लेकिन पुलिस अब उस पर त्वरित कार्रवाई भी करती है.
Politics On RJD Leader Shot In Munger: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर हमला करते रहते हैं और ट्यूट करके अपराधों की गिनती भी करवाते हैं अभी तेजस्वी यादव दुबई की यात्रा पर हैं तो बिहार में एक बड़ी घटना घटी है और उनकी ही पार्टी आरजेडी के प्रदेश महासचिव और वरिष्ठ नेता पंकज यादव को गुरुवार को मुंगेर में गोली मार दी गई. पंकज यादव को अपराधियों ने तीन गोली मारी जिन्हें बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया. पंकज यादव मुंगेर स्थित अपने घर नवटोलिया से मॉर्निंग वॉक करने मुंगेर हवाई अड्डा के पास गए थे, जंहा पहले से घात लगाए अपराधियों ने पंकज पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
क्राइम पर बिहार की सियासत गरमाई
आरजेडी नेता पर फायरिंग होने के बाद बिहार की सियासत भी गरमा गई है, बिहार के मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने सरकार को पूरी तरह नाकाम बता दिया है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि पूरे बिहार में भय का माहौल बन गया है, पूरा बिहार अपराधियों की चंगुल में है. अपराधियों द्वारा विपक्ष को चुन चुन कर निशाना बनाया जाता है. सरकार का सिस्टम पूरी तरह कोलैप्स कर गया है जिसके कारण अपराधी सत्ता संरक्षित सुरक्षित जेडीयू ,बीजेपी नेताओं पर भी हमला करते हैं, लेकिन सरकार का सिस्टम इतना ज्यादा फेल हो चुका है कि अब अपराधी पर लगाम लगाना उनके बस में नहीं है, कहा जाए तो पूरा बिहार अब अपराधियों के हाथ में है. जब चाहे जहां चाहे अपराधी घटना को अंजाम दे देते हैं और सरकार हाथ पैर हाथ धरे रहती है.
शक्ति यादव के बयान पर जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने पलटवार किया है और कहा कि अपराध को रोका नहीं जा सकता. अपराध तो होते हैं, अपराध के मामले में तो दुनिया का मिसाल है कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप पर भी हमला किया गया था लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उसे ढेर कर दिया .सवाल उठता है अपराध हुआ तो उस पर कार्रवाई कैसी हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं तो उसे तुरंत गिरफ्तार भी किया जा रहा है कोई संगठित अपराध नहीं हो रहे हैं, और ना हीं बिहार में अब कोई संगठित अपराधी है.
आरजेडी अपने नेता के बारे में बताएं जो अभी दुबई में मौज ले रहे हैं, उनका बिहार की धरती पर कब अवतरण होगा यह कोई नहीं जानता है. नीतीश सरकार जनता की चिंता करती है. मुंगेर की घटना हुई है पुलिस तत्परता से लगी हुई है जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर ली जाएगी. वहीं सत्ता में शामिल बीजेपी ने कहा कि आरजेडी अपने पुराने दिनों को भूल जाती है. बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि घटना को कोई रोक नहीं सकता है अपराधी घटना को अंजाम देते हैं, लेकिन उसे पर तुरंत कार्रवाई होती है. पटना में बीजेपी नेता की हत्या हुई थी 48 घंटे के अंदर अपराधी गिरफ्तारी हो गया था.
बीजेपी ने आरजेडी के बयान पर क्या कहा?
बिहार में जितने भी अपराध हो रहे हैं उसको पुलिस जल्द गिरफ्तार कर रही है. आरजेडी जो अपराध पर बातें करती है वह अपने दिनों को याद करे, जब अपराधी अपराध करके मुख्यमंत्री आवास में बैठते थे और उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी. मुंगेर की जो घटना हुई हैं. उसमें भी पुलिस चुप नहीं बैठेगी और जल्द से जल्द अपराधी गिरफ्तार कर लेगी, जहां तक अपराध की बात है तो ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां घटना नहीं हो रही है निर्भर करता है कि वहां की सरकार उस पर एक्शन क्या लेती है. बिहार अपराधियों पर तुरंत एक्शन लिए जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः Exclusive: क्या BJP से गठबंधन करने वाले हैं प्रशांत किशोर? एबीपी न्यूज को दिया ये जवाब