Bihar News: नवादा में साधु के वेश में भिक्षाटन कर रहे थे दूसरे समुदाय के लोग, ग्रामीणों ने बनाया बंधक
Nawada Police Action: अकबरपुर थाना क्षेत्र में चातर हॉल्ट पर छह की संख्या में गेरुआ और अन्य रंग के कपड़ों में लोग उतरे. सभी दूसरे समुदाय के थे. ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया.

नवादा: बिहार के नवादा जिले में दूसरे समुदाय के लोगों को साधू का वेश बनाना महंगा पड़ गया. साधु के वेश में भिक्षाटन कर रहे छह लोगों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. वे सभी दूसरे समुदाय के हैं और यूपी के गोंडा (Gonda) जिले के रहने वाले हैं. घटना अकबरपुर (Akbarpur) थाना क्षेत्र के चातर गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को ग्रामीणों चंगुल से मुक्त करा कर थाने ले आयी. थाने में सभी से पूछताछ की जा रही है.
गेरुआ कपड़ों में थे सभी
गेरुआ और अन्य रंग के कपड़ों में छह की संख्या में दूसरे समुदाय के लोग साधु के वेश में चातर गांव पहुंचे थे. वे सभी घर-घर घूमकर भिक्षाटन कर रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों को शक हुआ कि भिक्षाटन कर रहे लोग दूसरे समुदाय के हैं. शक के आधार पर लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. इस दौरान गांव में घंटों हंगामा हुआ. इसी दौरान लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी.
मामले की गम्भीरता देख तुरंत गांव पहुंची पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी को अपने साथ थाने ले आयी. फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है. इधर, इस मामले में नवादा के एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया है कि अकबरपुर थाना क्षेत्र में चातर हॉल्ट पर छह की संख्या में गेरुआ और अन्य रंग के कपड़ों में लोग उतरे. सभी दूसरे समुदाय के थे. ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया. इस सूचना पर अकबरपुर थाना की पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और उन्हे अपने साथ पूछताछ के लिए थाने पर ले आई. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ये सभी उत्तरप्रदेश के गोंडा जिला के रहने वाले हैं. ये पारंपरिक रूप से इसी वेशभूषा में भीख मांग कर जीवन यापन करते हैं. चातर हॉल्ट पर ये भीख मांगने के लिए उतरे थे.
यह भी पढ़ें: Siwan News: फोन बना काल! सीवान में मोबाइल पर बात करते करते धड़ाम से कुएं में गिरा किशोर, मौत से मचा कोहराम
Source: IOCL























