राबड़ी आवास से होली की पहली तस्वीर आई सामने, तेजस्वी ने पिता लालू यादव को अबीर लगाकर लिया आशीर्वाद
Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट की है, जिसमें वो लालू यादव का पैर छू कर आशीर्वाद ले रहे हैं और गुलाल लगा रहे हैं.

Tejashwi Yadav Holi Post: देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को होली का त्योहार अमन और शांति के साथ मनाया गया. आम से लेकर खास तक सभी लोग रंगो में सराबोर नजर आए. इधर बिहार में भी शुक्रवार को छोटी होली मनाई गई, जबकि बड़ी होली शनिवार 15 मार्च को खेली जाएगी. इस बीच आरजेडी प्रमुख लालू यादव के घर की एक बेहतरीन तस्वीर सामने आई है.
तेजस्वी यादव ने पिता से लिया आशीर्वाद
ये तस्वीर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट की है, जिसमें वो लालू यादव का पैर छू कर आशीर्वाद ले रहे हैं और गुलाल लगा रहे हैं. लालू यादव ने भी अपने बेटे तेजस्वी को माथे पर अबीर का टीका लगाया और उन्हें आशीर्वाद दिया. इस दौरान आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव भी वहां मौजूद थे. तेजस्वी यादव ने जो वीडियो शेयर किया है उसके साथ होली और रमजान को लेकर एक बड़ा संदेश भी लिखा है.
रंगों का उत्सव, हर्ष और उल्लास का दिन, जीवन में उमंग व उत्साह लाने वाला पावन होली का पर्व तथा खुदा की रहमत और जिंदगी मे बरकत लाने वाला रमजान के मुकद्दस महीने के दूसरे जुम्मे का पवित्र दिन एक साथ, क्या सुखद संयोग है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 14, 2025
मानो ईश्वर का संदेश है हम सभी मानवता के पूजकों के लिए। हमारी… pic.twitter.com/dn6px5VJge
उन्होंने लिखा है, "रंगों का उत्सव, हर्ष और उल्लास का दिन, जीवन में उमंग व उत्साह लाने वाला पावन होली का पर्व तथा खुदा की रहमत और जिंदगी मे बरकत लाने वाला रमजान के मुकद्दस महीने के दूसरे जुम्मे का पवित्र दिन एक साथ, क्या सुखद संयोग है. मानो ईश्वर का संदेश है हम सभी मानवता के पूजकों के लिए. हमारी संस्कृति, हमारे सभी पवित्र धार्मिक ग्रंथ, सभी धर्म और सभी सभ्यताएं यही तो सिखाती हैं कि हर पर्व को मिलजुल कर मनाओ, एक-दूसरे की भावनाओं, रीति-रिवाजों और परम्पराओं का सम्मान करते हुए, गंगा जमुनी तहजीब को अपने दिलों में जिंदा रखो".
लोगों को दी होली की हार्दिक शुभकामनाएं
अंत में उन्होंने आशा की है कि आज का दिन सभी के जीवन में हंसी-खुशी और उमंग के साथ संपन्न हुआ होगा. आगे कहा, "आप सभी को एक बार फिर से प्रेम, भाईचारे और रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं".
ये भी पढ़ें: Holi 2025: ये हुई ना बात! सुपौल में जुमे की नमाज के बाद मुसलमानों ने हिंदू भाइयों के साथ खेली होली
Source: IOCL























