ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि जब गोलीबारी की आवाज आयी तो किसी ने जाकर क्यों नहीं देखा? यह आत्महत्या नहीं है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में सोमवार की देर रात बरियारपुर थाने में पदस्थापित होमगार्ड के जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक जवान की पहचान मोहम्मद जमीर के बेटे मोहम्मद जाहिद के रूप में की गई है, जो जिले के मुफ्फसिल क्षेत्र के बाकरपुर का रहने वाला था. बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही उसकी बरियारपुर थाने में पोस्टिंग हुई थी.
देर रात हुई कई राउंड फायरिंग
मिली जानकारी अनुसार कल देर रात बरियारपुर थाने में शौचालय की तरफ से फायरिंग की आवाज आई. आवाज आते ही थाने में खलबली मच गई. पुलिस जवानों ने सोचा कि रात के अंधेरे अपराधी गोलीबारी कर रहे हैं. मगर गोलीबारी मृतक जवान मो. जाहिद कर रहा था. उसने डेढ़ घंटे तक रुक रुककर कई राउंड फायरिंग की, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
एसपी ने थाने पहुंचकर की जांच
इधर, घटना की सूचना पाकर मुंगेर एसपी मानव सिंह ढिल्लो खुद बरियारपुर थाने पहुंचे और मामले की जांच की. जांच के दौरान मृतक जवान के राइफल से 40 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वहीं, घटनास्थल से 10 खोखा भी बरामद किया गया. ऐसा माना जा रहा है कि जवान ने आत्महत्या की है. हालांकि, पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है. घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक की टीम को बुलाया गया है.
परिजनों ने कही ये बात
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि जब गोलीबारी की आवाज आयी तो किसी ने जाकर क्यों नहीं देखा? यह आत्महत्या नहीं है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























