Nitish Kumar Swearing In LIVE Update: नीतीश कुमार ने ली बिहार के CM पद की शपथ, मुकेश सहनी और संतोष मांझी भी बने मंत्री
बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ने सातवीं बार CM पद की शपथ ली. इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा मौजूद रहे.

Background
जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार आज शाम साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बिहार के 37वें मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार शपथ लेंगे. पहली बार नीतीश कुमार 3 मार्च 2000 को बिहार के मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन 7 दिनों में ही उनकी सरकार गिर गई थी. दूसरी बार 24 नवंबर 2005 को बिहार के मुख्यमंत्री बने. तीसरी बार 26 नवंबर 2010 को बिहार के मुख्यमंत्री बने. (इसके बाद 2014 में लोकसभा चुनाव हुआ, इसमें जेडीयू की करारी हार हुई. इसके बाद नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया. तब जीतन राम मांझी पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री बने.)
चौथी बार 22 फरवरी 2015 को बिहार के मुख्यमंत्री बने. 20 नवंबर 2015 को पांचवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने. छठी बार 27 जुलाई 2017 को बिहार के मुख्यमंत्री बने. बता दें कि 1994 में वे लालू प्रसाद यादव से अलग होकर नीतीश ने ख़ुद की समता पार्टी बनाई, ,साल 2005 में समता पार्टी का जनता दल से विलय करके जनता दल (यूनाइटेड) बनाई थी.
Source: IOCL





















