बिहार: बेगूसराय में पांच बच्चों की तालाब में डूबकर मौत, साइकिल से घूमने गए थे सभी
बीडीओ अमित पांडे ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, सरकारी प्रावधान के तहत सभी बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में सोमवार को एक साथ 5 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. फिलहाल पांचों बच्चों का शव तालाब से स्थानीय लोगों ने बरामद कर लिया है. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है. वहीं, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरी घटना जिले के बखरी थाना क्षेत्र के घाघरा चौर की है.
दोपहर में बाहर निकले थे बच्चे
मिली जानकारी अनुसार जिले के घागरा पंचायत के वार्ड-10 निवासी इंद्र देव महतो का बेटा अभिषेक कुमार(14), अंकुल पासवान का बेटा अनुज कुमार(12), लूटन साह का बेटा रजनीश कुमार(15), स्वर्गीय श्रीविन्देशवरी ठाकुर का बेटा चैंपियन कुमार(9) और राजीव महतो का बेटा अभिषेक कुमार(14) सोमवार की दोपहर गांव के बाहर चौर में गए थे, जिसके बाद वे वापस नहीं लौटे.
इधर, बहुत देर तक बच्चों के नहीं लौटने के बाद ग्रामीण खोजबीन करने पहुंचे, तो देखा कि तालाब किनारे एक बच्चे का साइकिल पड़ा हुआ है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तालाब में खोजबीन की, तो पांचों का शव बरामद किया गया. बच्चों को उनके परिजन अस्पताल भी लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.
एक साथ, एक ही गांव के 5 बच्चों की मौत से इलाके में कोहराम मच गया है. घटना की सूचना पाकर बखरी बीडीओ अमित पांडे बखरी थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है.
बीडीओ अमित पांडे ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, सरकारी प्रावधान के तहत सभी बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ की बदसलूकी तो अब खैर नहीं, जान लें- बिहार सरकार का नया आदेश
बिहार में लग सकता है 15 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन! कोर्ट से लगी फटकार के बाद कल जवाब देगी सरकार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























