Bihar Elections: 'चिराग मुख्यमंत्री बनेंगे तो...', पहले खून मानने को नहीं थे तैयार, अब चाचा ने कह दी ये बड़ी बात
RLJP Chief Pashupati Paras: पशुपति पारस ने कहा कि बिहार की जनता बहुत ही पॉलीटिकलाइज है, कोई भी डिसीजन सोच समझ कर लेती है. चिराग पासवान तो हमारे परिवार के लड़का हैं.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती के बाद अब विरोधी चाचा पशुपति पारस ने भी उनके बिहार के मुख्यमंत्री बनने को लेकर बड़ा बयान दिया है. पारस ने कहा कि 'चिराग मुख्यमंत्री बनेंगे तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे होगी हमारे परिवार के सदस्य हैं, चिराग हमारा भतीजा है.' यही चाचा पहले चिराग को अपना खून मानने को तैयार नहीं थे, तो क्या ये मान लिया जाए कि चाचा भतीजे के बीच बात बन गई?
चिराग के लेकर पशुपति कुमार पारस ने क्या कहा?
पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि "अच्छी बात है बिहार के मुख्यमंत्री बनते हैं तो. सबसे ज्यादा खुशी मुझे होगी, हमारे परिवार के सदस्य हैं हमारे भतीजे भी हैं, लेकिन बिहार की जनता चाहेगी तो, जनता के हाथ में सुप्रीम पावर है ,प्रजातांत्रिक व्यवस्था है. प्रजातांत्रिक व्यवस्था में एक वोट, प्रधानमंत्री को बनता है. मेंबर ऑफ पार्लियामेंट बनता है"
उन्होंने कहा कि "बिहार की जनता बहुत ही पॉलीटिकलाइज है, कोई भी डिसीजन सोच समझ कर लेती है, बिहार की जनता शिक्षण के पक्ष में वोट देगी. वह बिहार के मुख्यमंत्री बनेगे, चिराग पासवान तो हमारे परिवार के लड़का हैं, अगर बनते हैं तो बहुत खुशी होगी हमको, यह तो बिहार की जनता बतलाएगी. हमारे एक मत से तो कुछ होने वाला नहीं है."
चाचा पशुपति पारस चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनने के लिए अपना मत भी देने को तैयार हैं, लेकिन यह भी कह रहे हैं कि बिहार की जनता चाहेगी तब मुख्यमंत्री बनेंगे हमारे एक मत से तो कुछ होने वाला नहीं है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि महागठबंधन के सहयोगी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस जो चिराग पासवान के कट्टर विरोधी माने जाते हैं, अब उनका विचार बदल चुका है.
पहले तो चिराग पासवान को अपना खून बताने से अस्वीकार करते थे, लेकिन अब वो चिराग पासवान को अपने परिवार का सदस्य और अपना भतीजा मान लिए हैं. साथ ही बदलते राजनीति समीकरण में चिराग पासवान को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री बने और बनाने को लेकर बात चल रही है, जिस पर चाचा पशुपति पारस ने विरोधी दल के पक्ष में होने के बावजूद भी चिराग पासवान पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा है कि अगर चिराग पासवान मुख्यमंत्री बनते हैं तो बहुत ज्यादा खुशी होगी.
चाचा भतीजे के बीच समझौता हो गया है क्या?
ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि क्या चाचा भतीजे के बीच समझौता हो गया है. आखिर क्यों अपना खून तक नहीं मानने वाले चाचा अपने भतीजे के लिए मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस एक के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हाजीपुर पहुंचे थे, जहां मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान को लेकर बड़ा बयान दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















