Bihar Elections 2025: बिहार में महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी बनी, तेजस्वी यादव करेंगे नेतृत्व- कृष्णा अल्लावरु
Mahagathbandhan Meeting: महागठबंधन की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव की रणनीतियों के बारे में बताया. इसमें इंडिया गठबंधन के तमाम दलों ने अपनी बात रखी.

Patna News: बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन की गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. ये मीटिंग करीब तीन घंटे चली, जिसमें सभी घटक दलों के नेता शामिल हुए. मंथन के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें कृष्णा अल्लावरु और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने चुनाव की रणनीतियों के बारे में विस्तार से बताया. इसमें इंडिया गठबंधन के तमाम दलों ने अपनी बातें रखीं. तेजस्वी यादव ने कहा कि हर एक मुद्दे पर मजबूती के साथ लोगों के बीच जाएंगे और जनता की सरकार बनाएंगे.
कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु बोले
वहीं कांग्रेस बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि "जनता के मुद्दों के बीच जनता की आवाज बनकर मोदी जी, अमित शाह और सीएम नीतीश से सवाल करेंगे. कैंपेन की क्या रणनीति होगी, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम क्या होगा, घोषणा पत्र कंबाइंड कैसे बनेगा, जिलास्तर और प्रखंड स्तर पर कोआर्डिनेशन कैसे होगा, वोटर्स लिस्ट में धांधली जो होती है. इनकी रूपरेखा और मजबूती से इंप्लीमेंट करेंगे. कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है, जिसके नेतृत्व तेजस्वी जी करेंगे. हम जनता के बीच जाएंगे."
वहीं बार-बार पत्रकारों के सवाल पर भी कृष्णा अल्लावरु ने सीएम फेस को लेकर कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि ये बात तय है कि कोआर्डिनेशन कमेटी का नेतृत्व जब तेजस्वी को मिला है, तो आगे भी महागठबंधन की कमान वही संभालेंगे. पशुपति पारस के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आगे की बैठक होगी, उसमें जो तय होगा बताएंगे.
तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को घेरा
बिहार की नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीस साल से बिहार सबसे गरीब है. दो करोड़ रजिस्टर्ड पलायन है. बेरोजगारी, अपराध, पलायन में नंबर वन है. अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. अपराध बढ़ता जा रहा है. लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है. सीएम तो अचेत अवस्था में हैं, लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह को जवाब देना चाहिए. बिहार आते रहते हैं.
महागठबंधन के अहम हिस्सा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी अपनी बातें रखीं और कहा कि सबको एहसास है कि बिहार में कोई काम बिना पैसे के नहीं होता. हम लड़ाई लड़ने वाले हैं. हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि कैसे लड़ें. सब बीस साल पहले की बात करते हैं. एनडीए के लोग तरह-तरह का मैसेज देने का काम करते हैं. अगर मेडल देना हो तो सारे गलत काम करने का मेडल मिलेगा बीजेपी को. हम मजबूती से इंडिया गठबंधन के साथ हैं. मजबूती से बिहार में सरकार बनाएंगे.
भाकपा माले के राज्य सचिव ने क्या कहा?
वहीं भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से बिहार में बीजेपी पर्दे के पीछे से सरकार चला रही है. उसका क्या हश्र हुआ है, यह सबके सामने है. जितने भी नारे दिए गए, वे सब खोखले हैं. पलायन, किसान, मजदूर, शिक्षा की स्थिति जस की तस है. महिलाएं आत्महत्या करने और अपने बच्चों को बेचने को मजबूर हैं. बीजेपी के नेतृत्व में पूरा बिहार त्रस्त है. कुणाल ने कहा कि नीतीश कुमार मुखौटा बनकर रह गए हैं. महागठबंधन के सभी दलों ने बिहार की जनता की लड़ाई लड़ने और आगामी चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाने का निर्णय लिया है. बिहार की जनता बदलाव चाहती है.
ये भी पढ़ें: Nityanand Rai: 'उनके अंदर क्रूरता है...', बंगाल हिंसा पर बरसे नित्यानंद राय, ममता बनर्जी को खूब सुनाया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























