Bihar Election: मधुबनी में एनडीए का बोलबाला, जिले के इस आठ विधानसभा सीटों पर चल रही आगे
उत्तर बिहार के मधुबनी की बात करें तो यहां अब के मतगणना में एनडीए का बोलबाला दिख रहा है. अब तक के आंकड़ों को देखें तो जिले के 10 विधानसभा सीटों में से एनडीए 8 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 2 विधानसभा सीटों पर दोनों गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है.

मधुबनी: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा को लेकर सभी 243 विधानसभा सीटों पर की गई मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. अब तक के जो रुझान सामने आ रहे हैं, उसमें महागठबंधन और एनडीए में कांटे की टक्कर दिख रही है. अब तक आंकड़ों को देखा जाए तो एनडीए 125+, तेजस्वी 110+, एलजेपी 5 और अन्य 3 सीट लाते दिख रहे हैं.
उत्तर बिहार के मधुबनी की बात करें तो यहां अब के मतगणना में एनडीए का बोलबाला दिख रहा है. अब तक के आंकड़ों को देखें तो जिले के 10 विधानसभा सीटों में से एनडीए 8 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 2 विधानसभा सीटों पर दोनों गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है.
यह हैं आंकड़े-
1. हरलाखी विधानसभा से जेडीयू के सुधांशु शेखर आगे चल रहे हैं.
2. बेनीपट्टी विधानसभा से बीजेपी के विनोदनरायण झा आगे चल रहे हैं.
3. खजौली विधानसभा से बीजेपी के अरुण शंकर प्रसाद आगे चल रहे हैं.
4. बाबूबरही विधानसभा से जेडीयू की मीणा कुमारी आगे चल रही हैं.
5. बिस्फी विधानसभा से आरजेडी के फैयाज अहमद आगे चल रहे हैं.
6. मधुबनी विधानसभा से आरजेडी के समीर कुमार महसेठ आगे चल रही है.
7. राजनगर विधानसभा से बीजेपी के रामप्रीत पासवान आगे चल रही है.
8. झंझारपुर विधानसभा से बीजेपी के नीतीश मिश्रा आगे चल रहे हैं.
9. फूलपरास विधानसभा से जेडीयू के शीला मंडल आगे चल रहे हैं.
10. लौकहा विधानसभा से जेडीयू के लक्ष्मेस्वर राय आगे चल रहे है.
(आंकड़े सुबह 9:30 के हैं. )
यह भी पढ़ें-
Bihar Election Results: शुरुआती एक घंटे में तेजस्वी का बोल बोला, अगले आधे घंटे में एनडीए से मिली कड़ी टक्कर Bihar Election Result 2020: जानिए- रुझानों में पहले एक घंटे में कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर आगे है?टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















