Bihar Election: डिप्टी CM ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- पिता की तरह वो भी जाएंगे जेल
सुशील मोदी ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो क्रिकेट में फेल हो, बिजनेस में फेल हो, वो आज 32 साल की उम्र में 52 संपत्ति का मालिक कैसे बन गया? लोगों की उम्र बीत जाती है घर बनाने में और यहां 32 साल की उम्र में 52 संपत्तियों के मालिक हैं.

जनसभा संबोधित करते हुए सुशील मोदी ने कहा लालू यादव जानवर का चारा खा कर जेल में हैं. अभी 12 साल और जेल में ही रहेंगे. पूरी जिंदगी जेल से वो बाहर नहीं आएंगे और उनका जो बेटा है वो भी सुधारने वाला नहीं है। आज के समय में कोई 9वीं पास न कर सके ये आश्चर्य की बात है. कर्पूरी जी के समय में लोग 9 वीं पास करते थे, लेकिन जिनके मां-बाप मुख्यमंत्री हों, वह 9वीं पास न करे तो आप समझ सकते हैं, क्या स्थिति है.
सुशील मोदी ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा, " जो क्रिकेट में फेल हो, बिजनेस में फेल हो, वो आज 32 साल की उम्र में 52 संपत्ति का मालिक कैसे बन गया? लोगों की उम्र बीत जाती है घर बनाने में और यहां 32 साल की उम्र में 52 संपत्तियों के मालिक हैं. जिस तरह बाप जेल में है, ये भी चार्जशीटेड है, बेल पर है, इसको भी जेल जाना पड़ेगा, यह बचेगा नहीं.
यह भी पढ़ें-
Bihar Polls: दूसरे चरण की 94 सीटों पर मतदान कल, जानें- अभी कितनी सीटों पर है किस पार्टी का कब्जा? बिहार चुनाव: दूसरे चरण की 94 सीटों पर होगा आर पार का मुकाबला, जानें- किस दल की कितनी सीटों पर है दावेदारी?टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























