LIVE: वोटिंग से पहले हलचल, राघोपुर से तेज प्रताप के उम्मीदवार ने तेजस्वी से की मुलाकात
Bihar Assembly Election 2025 Live: 6 नवंबर को बिहार में पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग होनी है. पहले चरण में कुल 3.75 करोड़ मतदाता 1314 कैंडिडेट का सियासी भविष्य तय करेंगे.
LIVE

Background
6 नवंबर को बिहार में पहले चरण का मतदान होना है. बीते मंगलवार को पहले चरण के चुनाव-प्रचार का आखिरी दिन था. बिहार में पीएम मोदी से सीएम योगी आदित्यनाथ तक ने ने जनसभा को लेकर मोर्चा संभाला है. लगातार रैलियां, जनसभा और रोड-शो किए जा रहे हैं. विपक्ष की ओर से अखिलेश यादव, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं का दौरा हो रहा है.
आज कहां-कहां होनी है जनसभा और रोड शो?
आज (बुधवार) भभुआ, मोहनिया और रामगढ़ विधानसभा में सांसद मनोज तिवारी एवं मंत्री जनक राम की जनसभा होगी. एनडीए के पक्ष में ये नेता प्रचार करेंगे. पहली सभा हवाई अड्डा भभुआ में सुबह 11 बजे से होनी है.
जमुई के खैरा प्रखंड के चुआ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की आज सभा है. महागठबंधन के प्रत्याशी शमशाद आलम के समर्थन में वे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
गया के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की दो बजे से सभा है. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता गया शहर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 12 बजे चुनावी सभा और रोड शो करेंगी. गुरुआ विधानसभा में राजनाथ सिंह और जीतन राम मांझी दोपहर 2.30 बजे चुनावी सभा करेंगे.
पवन सिंह का सासाराम में रोड शो
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सासाराम में जनसभा है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी के समर्थन में यह कार्यक्रम है. जनसभा का आयोजन दोपहर 3:00 बजे सासाराम के फजलगंज स्टेडियम में किया जाएगा. दूसरी ओर सासाराम में पवन सिंह का रोड शो भी होना है. उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी के समर्थन में यह रोड शो होगा. रोड शो की शुरुआत शाम 3:30 बजे से की जाएगी.
दूसरी ओर बिहार के मोकामा में हुए दुलारचंद यादव की हत्या पर राजनीति जारी है. इस मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है. पुलिस के मुताबिक दुलारचंद यादव हत्या मामले में अनंत सिंह से पूछताछ की गई है. इस कांड में अब तक 80 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस घटना में जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया है. कोर्ट में पेशी के बाद अनंत सिंह को रविवार (2 नवंबर, 2025) को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. आगे की जांच हो रही है.
यह भी पढ़ें- Exclusive: 'जब से BJP में शामिल हुए, उनको मुसलमानों से नफरत हो गई', निरहुआ पर खेसारी का पलटवार
Bihar Election 2025 Live: तेजस्वी से मिले तेज प्रताप के उम्मीदवार
राघोपुर सीट से तेज प्रताप यादव की जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार प्रेम यादव ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इसकी तस्वीर भी सामने आई है. इस तस्वीर में प्रेम यादव, तेजस्वी के दायीं तरफ खड़े हैं.

Bihar Election 2025 Live: जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर निशाना
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. एक्स पोस्ट में उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने अभी से मान लिया है कि बिहार चुनाव में कांग्रेस की लुटिया डूबने वाली है. चुनाव बिहार में हो रहे हैं और राहुल गाँधी दिल्ली में फर्जी प्रेस कांफ्रेंस कर हरियाणा की बातें कर रहे हैं. एक ओर राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंस में आकर वोट चोरी का रोना रोते हैं और दूसरी ओर SIR का विरोध करते हैं. राहुल गाँधी को खुद भी नहीं पता कि आखिर वे चाहते क्या हैं?"
राहुल गाँधी ने अभी से मान लिया है कि बिहार चुनाव में कांग्रेस की लुटिया डूबने वाली है। चुनाव बिहार में हो रहे हैं और राहुल गाँधी दिल्ली में फर्जी प्रेस कांफ्रेंस कर हरियाणा की बातें कर रहे हैं।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 5, 2025
एक ओर राहुल गाँधी प्रेस कांफ्रेंस में आकर वोट चोरी का रोना रोते हैं और दूसरी ओर SIR… pic.twitter.com/rxIoZr3sOQ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























