Bihar Crime News: हाजीपुर में यज्ञ पूजा में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से पंडित की मौत
Hajipur News: घटना शुक्रवार देर रात की है. बताया गया कि बदमाशों ने यज्ञ के दौरान हंगामा भी किया है. घटना हाजीपुर महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव की है.

हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में शुक्रवार की रात यज्ञ पूजा के आयोजन में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलाई है जिसमें एक पहाड़ी पंडित की मौत हो गई है. गोली की आवाज से इलाका गूंज उठा. लोगों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. घटना हाजीपुर महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में घटी है.
यज्ञ पूजा में बदमाशों ने हंगामा भी किया
बताया जाता है कि यज्ञ के दौरान रात 11 बजे के अंधेरे में कुछ बेखौफ अपराधियों ने पूजा पंडाल में पहुंचकर भारी हंगामा किया. मौके पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. उधर, बदमाश के फायरिंग की घटना में एक बुजुर्ग की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. मृतक व्यक्ति पहाड़ी पंडित है जो महुआ थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव का रहने वाला था. पंडित यज्ञ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से रात में निकले थे जहां गोलीबारी की घटना का शिकार हो गए.
पंडित की मौत
इस मामले पर एसडीपीओ पूनम केसरी से फोन कर जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. अब तक इस मामले में पुलिस की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यज्ञ के कार्यक्रम में कुछ लोग आकर हंगामा करने लगे और जमकर गोलीबारी भी की जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. लोगों ने ही पुलिस को सूचित किया जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी और रात में ही शव को र पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना से लोगों में दहशत है. लोगों का ये भी कहना है कि आए दिन इस तरह की घटना होती रहती है.
यह भी पढ़ें- Jehanabad Murder: जहानाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या, पंचायत चुनाव की रंजिश में घटना को दिया गया अंजाम
Source: IOCL





















