Bihar By Election 2022: चुनावी मैदान में तेजस्वी को पटकनी देने के लिए उनकी मामी तैयार, आज नामांकन करेंगी इंदिरा यादव
Gopalganj News: इंदिरा यादव गोपालगंज के पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव की पत्नी हैं. साधु यादव के कार्यकाल में हुए गोपालगंज के विकास को जनता के बीच रखेंगी और आशीर्वाद मांगेंगी.

गोपालगंज: बिहार की दो विधानसभा सीट मोकामा और गोपालगंज पर उपचुनाव हो रहा है. गोपालगंज में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को पटकनी देने के लिए उनकी मामी ही तैयार हैं. तेजस्वी यादव की मामी और इंदिरा यादव (Indira Yadav) हाथी पर सवार होकर उतरी हैं. आज बुधवार को वो बसपा से अपना नामांकन करेंगी. इंदिरा यादव गोपालगंज के पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव (Sadhu Yadav) की पत्नी हैं. वे दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ रहीं हैं. इसके पहले 2005 में निर्दलीय चुनाव लड़ चुकी हैं.
पिछली बार हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी रहे सुभाष सिंह को 77791 वोट मिले थे जबकि बीएसपी के प्रत्याशी पूर्व सांसद साधु यादव को 41039 वोट मिले थे. वहीं, महागठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे बिहार के पूर्व सीएम अब्दुल गफूर के पोता आसिफ गफूर को महज 36460 वोट मिले थे. इस तरह से महागठबंधन के उम्मीदवार तीसरे नंबर के प्रत्याशी बने थे और साधु यादव दूसरे नंबर पर. यही वजह है कि इस बार साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरीं हैं.
बीएसपी प्रत्याशी इंदिरा यादव, आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता और बीजेपी की प्रत्याशी कुसुम देवी
यह भी पढ़ें- VIDEO: लालू यादव के सिंगापुर पहुंचते ही बेटी रोहिणी आचार्य का रिएक्शन देखें, पिता को देख सबसे पहले किया ये काम
इंदिरा ने कहा कि उनके पति पूर्व सांसद साधु यादव गोपालगंज में सांसद और विधायक दोनों रह चुके हैं. साधु यादव के कार्यकाल में हुए गोपालगंज के विकास को जनता के बीच रखेंगी और आशीर्वाद मांगेंगी. साधु यादव ने साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा से चुनाव लड़ा था और बीजेपी के विधायक दिवंगत सुभाष सिंह को कड़ी टक्कर दी थी.
गोपालगंज में मायका और ससुराल
बता दें कि इंदिरा यादव का ससुराल फुलवरिया प्रखंड के सेलार कला गांव में है. मायका गोपालगंज विधानसभा के अरार मोहल्ले में है. लिहाजा गोपालगंज के जनता की मिजाज को बखूबी तौर पर जानती हैं. भोजपुरी, हिंदी और अंग्रेजी तीनों भाषाओं की जानकार हैं. सबसे बड़ी बात है कि इंदिरा बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मामी हैं. हालांकि लालू परिवार से वर्षों से बातचीत बंद है. देखना होगा कि तेजस्वी को कितना टक्कर दे पाती हैं.
यह भी पढ़ें- Land For Job Scam: डिप्टी CM तेजस्वी यादव के निजी सचिव से आज फिर CBI करेगी पूछताछ, बढ़ सकती हैं मुश्किलें!
Source: IOCL























