'2005 के पहले के पाप को हम धो रहे हैं', ASI की मौत पर बोले दिलीप जायसवाल, दरभंगा की मेयर का बताया स्क्रू ढीला
Dilip Jaiswal: दिलीप जायसवाल ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में जिस तरह से अपराधियों को प्रश्रय दिया गया, वही आज राक्षस की तरह पूरे बिहार में फैला हुआ है.

BJP Leader Dilip Jaiswal: बिहार के अररिया में हुई पुलिस सब इंस्पेक्टर की मौत को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने गुरुवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि में अररिया जा रहा हूं और वहां अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करूंगा. दिलीप जायसवाल ने ये भी कहा कि बिहार में कानून का राज है और किसी भी सूरत में अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे.
'एक अपराधी मरता है सौ पैदा होता है'
डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में जिस तरह से अपराधियों को प्रश्रय दिया गया, वही आज राक्षस की तरह पूरे बिहार में फैले हुए हैं. उन्होंने कहा कि एक अपराधी मरता है और सौ अपराधी पैदा होता है. एक अपराधी जेल जाता है सौ अपराधी पैदा होता है. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले के पाप को हम धो रहे हैं.
वहीं उन्होंने दरभंगा की मेयर के जरिए जुमे की नमाज के लिए होली को दो घंटे रोकने की मांग पर कहा कि मेयर का दिमागी संतुलन बिगड़ गया था. उन्होंने कहा कि मेयर का कुछ देर के लिए दिमाग का स्क्रू ढीला हो गया था और बाद में जब स्क्रू टाइट हो गया तो अपनी गलती मान ली.
डॉ जायसवाल ने कहा कि कुछ बेबकुफ़ लोग समाज में हैं, जो जरूरत से ज्यादा मुल्ला और पंडित बनना चाहते हैं. उन्होंने बिहार के लोगों से अपील कर कहा कि ऐसे लोगो से सावधान रहने की जरूरत है.
रमजान में होली को लेकर राजनीति
बता दें कि रमजान में जुमे के दिन होली का त्योहार भी पड़ गया है. ऐसे में इसे राजनीतिक मुद्दा बना दिया गया है, हर पार्टी इसे अपने नफे नुकसान के हिसाब से बयान देने में जुटी है, हालांकि प्रशासन और आम लोग इसे सर्व धर्म समभाव के साथ मनाना चाहते हैं. बिहार के तमाम जिलों के प्रशासन ने असमाजिक तत्वों और गड़बड़ी फैलाने वालों से निपटने की पूरी तैयारी भी कर रखी है.
ये भी पढ़ें: हार्ट अटैक से हुई ASI राजीव कुमार की मौत- DGP विनय कुमार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























