सदन में SIR का विरोध कर रहे विधायकों और मार्शल के बीच धक्का मुक्की, तेजस्वी यादव बोले- 'बिहार में ही लोकतंत्र को...',
Bihar Assembly: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आरजेडी विधायक सतीश दास रिपोर्टर की टेबल पर चढ़ गए. मार्शल ने उन्हें खींच कर नीचे उतारा. इस बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली.

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विपक्ष का जमकर हंगामा हुआ. पहले तो विपक्षी विधायकों ने काले कपड़े पहनकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया. उसके बाद में सदन की कार्यवाही के दौरान भी एसआईआर को लेकर हंगामे हुए. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
नीतीश कुमार मुर्दाबाद के लगे नारे
लंच के बाद जब कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने फिर से नारेबाजी शुरू कर दी. नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगे. भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही तेजस्वी यादव ने कहा, "कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया गया है, बिहार लोकतंत्र की जननी है और बिहार में ही लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. बिहार में एसआईआर की प्रक्रिया के मामले में जांच की जानी चाहिए."
SIR को लेकर महागठबंधन विधायकों ने वेल में जाकर चेयर उठाया. मार्शल रोकते रहे. भारी हंगामा हुआ और मार्शल एवं महागठबंधन विधायकों में धक्का मुक्की भी हुई. महागठबंधन विधायकों ने वेल में रिपोर्टर टेबल के पास रखी कुर्सी उठाई, मार्शलों ने कुर्सी छीन ली.
विपक्षी विधायकों ने रिपोर्टर टेबल तोड़ने की कोशिश की. आरजेडी विधायक सतीश दास रिपोर्टर की टेबल पर चढ़ गए. मार्शल ने उन्हें खींच कर नीचे उतारा. इस बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. विपक्षी विधायकों ने सत्ता पक्ष की ओर कागज का एक टुकड़ा फेंका. कागज का टुकड़ा विजय सिन्हा को लगा.
सदन की कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित
वहीं विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच सदन से वस्तु एवं सेवा कर संशोधन विधेयक 2025 पारित हो गया. महागठबंधन विधायकों व मार्शलों में जबरदस्त धक्का मुक्की और भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही अगले दिन बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.
ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बन जाएं तो…', जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर BJP विधायक का बड़ा बयान

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL