'नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बन जाएं तो…', जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर BJP विधायक का बड़ा बयान
Bihar News: विधानसभा के मॉनसून सत्र में भाग लेने के लिए बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने अपनी यह राय रखी है.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बीते सोमवार (21 जुलाई, 2025) की रात अचानक इस्तीफा दे दिया था. अब आधिकारिक रूप से वे पद मुक्त हो गए हैं. मंगलवार (22 जुलाई, 2025) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया. जल्द ही इस संबंध में राजपत्र (गजट) अधिसूचना जारी की जाएगी. इस बीच बिहार बीजेपी की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है. बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बन जाएं तो बहुत अच्छा है.
बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल मंगलवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान मीडिया ने बचौल से सवाल किया कि नीतीश कुमार को क्या उपराष्ट्रपति बनाने वाले हैं क्या? इस पर जवाब में कहा, "ये हमारे बस की बात नहीं है. अगर बन जाएं तो बहुत अच्छा होगा बिहार के लिए… सौभाग्य की बात होगी."
विधानसभा के मॉनसून सत्र में भाग लेने के लिए बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी यह राय रखी. धनखड़ के इस्तीफे की वजह हो या जो भी हो लेकिन विपक्ष ने इसका कनेक्शन नीतीश कुमार से भी जोड़ना शुरू कर दिया है. विपक्ष का कहना है कि नीतीश कुमार साइड करने की रणनीति पर बीजेपी काम कर रही है. उनके नाम पर चुनाव लड़ा जाएगा लेकिन उन्हें सीएम नहीं बनाया जाएगा.
स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया लेकिन बयानबाजी जारी
बता दें कि जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेजा. उनके कार्यकाल की बात की जाए तो 2027 तक था. इस बीच उनके इस्तीफे की खबर जैसे ही सामने आई तो सियासत भी शुरू हो गई. सांसद पप्पू यादव इस इस्तीफे को खेल बता रहे हैं तो दूसरी ओर आरजेडी का दावा है कि नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाया जाएगा. इसी तर अन्य दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं.
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार बनेंगे उपराष्ट्रपति? RJD के दावे से खलबली, JDU ने साफ किया स्टैंड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















