Bihar Election: बिहार में आज से शुरू होगी BSP की 'सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा', जानें- कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव?
Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव में आज से बसपा की 'सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा' शुरू होगी. अनिल कुमार ने कहा कि चुनाव में बसपा विधानसभा की 243 सीटों पर नई नीति को अपनाएगी.

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) बिहार में नई राजनीतिक सक्रियता के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है. पार्टी आज (10 सितंबर) से 'सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा' की शुरुआत करेगी. यह यात्रा बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद और पार्टी सांसद रामजी गौतम के नेतृत्व में निकलेगी. इसकी जानकारी प्रदेश कार्यालय पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने दी.
केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि यात्रा की शुरुआत कैमूर जिले से होगी और यह बक्सर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, छपरा, सिवान, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर होते हुए वैशाली में समाप्त होगी. उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल शक्ति प्रदर्शन का साधन नहीं होगी बल्कि जनता की वास्तविक समस्याओं को उठाने और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ने का माध्यम बनेगी.
बसपा बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
अनिल कुमार ने बिहार सरकार और अन्य बड़े राजनीतिक दलों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना के बाद भी भाजपा और महागठबंधन जैसे दल इस बात को मानने को तैयार नहीं हैं कि "जिसकी जितनी जनसंख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी" सुनिश्चित की जाए. उन्होंने दावा किया कि बसपा विधानसभा की 243 सीटों पर इसी नीति को अपनाएगी और सभी वर्गों को उनकी जनसंख्या के अनुसार प्रतिनिधित्व दिलाने का काम करेगी.
बिहार में कभी खत्म नहीं हुई पलायन की समस्या- अनिल कुमार
बसपा नेता ने पिछले 40 सालों की राजनीति की आलोचना करते हुए कहा कि चाहे भाजपा हो या महागठबंधन, दोनों ने ही बिहार की जनता को छलने का काम किया है. न तो पलायन की समस्या खत्म हुई और न ही बेरोजगारी पर कोई ठोस कदम उठाए गए. उन्होंने नीतीश कुमार द्वारा तीन डिसमिल जमीन देने की घोषणा को अधूरा करार दिया और कहा कि सत्ता में आने पर बसपा उत्तर प्रदेश की तर्ज पर सरकारी जमीन गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को उपलब्ध कराएगी.
बिहार में शिक्षा व्यवस्था और रोजगार की स्थिति बदहाल
अनिल कुमार ने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था और रोजगार की स्थिति बदहाल है. गरीब, दलित, पिछड़े और वंचित समाज को न्याय दिलाना तथा उन्हें आगे बढ़ाना पार्टी की प्राथमिकता होगी. इसी उद्देश्य से यह जागरूकता यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जा रही है ताकि आम जनता से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को समझा और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जा सकें.
इस मौके पर बसपा नेताओं मंजू चौहान, संतोष पाल और अन्य सामाजिक प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि 'सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा' जनता के हक और अधिकार की आवाज बनेगी और बसपा के लिए बिहार में जनाधार को मजबूत करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.
Source: IOCL





















