Bihar Election: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह किस पार्टी में होंगी शामिल और कहां से लड़ेंगी चुनाव? खुद किया खुलासा
Bihar Assembly Election 2025: सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी नजर आ रही हैं. वे लगातार काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लोगों के बीच जा रही हैं.

Bihar News: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इस साल बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने वाली हैं. इसका खुद ज्योति सिंह ऐलान कर चुकी हैं. लेकिन, वे किस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे. जिसका गुरुवार को ज्योति सिंह ने खुद खुलासा किया है. फेसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने काराकाट लोकसभा क्षेत्र की सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे जल्द ही किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होंगी.
राजनीतिक गलियारों में बढ़ी सरगर्मी
बता दें कि ज्योति सिंह ने जन संकल्प यात्रा की शुरुआत भी की है. उनका कहना है कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाना है. उन्हें क्षेत्र के सभी वर्गों का पूरा समर्थन मिल रहा है. युवा और महिलाएं उनके साथ जुड़ रही हैं. वहीं अब ज्योति सिंह की काराकाट लोकसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं.
पति की फोटो के साथ महाकुंभ में लगाई डुबकी
कुछ दिनों पहले ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था. जिसमें वे प्रयागराज में संगम में डुबकी लगाती हुई दिखाई दी थी. खास बात यह थी कि उन्होंने अपने पति पवन सिंह की तस्वीर के साथ डुबकी लगाई थी. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
इसके बाद पवन सिंह ने भी एक पोस्ट शेयर किया था. फोटो में वे फोन चलाते नजर आ रहे थे. उन्होंने लिखा कि लगता है आज के समय में किसी के लिए भक्ति भाव भी मजाक बन गया है. आगे क्या बोलूं, शायद मेरे मुंह से शोभा नहीं देगा, जय श्री राम. हालांकि उन्होंने अपनी पोस्ट में ज्योति सिंह का नाम नहीं लिया था. लेकिन, उनके पोस्ट को ज्योति सिंह से जोड़कर ही देखा जा रहा था.
यह भी पढ़ें: Nalanda News: नालंदा के पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कुत्तों का आतंक, नवजात के शव का अंग लेकर भागा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























