बिहार चुनाव के लिए क्या है AIMIM का प्लान? गठबंधन सीट और उम्मीदवारों को लेकर ओवैसी का बड़ा बयान
Bihar Assembly Election 2025: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव में अच्छे उम्मीदवारों को उतारेंगे और बेहतरीन तरीके से चुनाव लड़ेंगे. बिहार के नतीजे हमारे लिए बहुत अच्छे रहेंगे.

Bihar Election 2025: बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रणनीति तैयार करने में जुटी हैं. इसी बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बिहार में अख्तरुल ईमान जो हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, उनसे हमारी लगातार मीटिंग हो रही हैं. बिहार में पूरा ग्राउंड वर्क किया जा रहा है, आने वाले दिनों में अच्छा खासा प्रोग्राम बना रहे हैं.
‘पीठ में खंजर घोंपने वालों को भी सबक मिलेगा’
ओवैसी ने आगे कहा कि हम लोग अपनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हमारे पार्टी के नेता जीतेंगे तो पूर्वांचल की जनता की पीठ में खंजर घोंपने वालों को भी सबक मिलेगा. क्योंकि उन्होंने सीमांचल की जनता को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि हम अच्छी जगह से अपने उम्मीदवार उतारेंगे और बेहतरीन तरीके से चुनाव में हिस्सा लेंगे. अख्तरुल ईमान के साथ और भी लोग जुड़ेंगे. इंडिया टीवी से बातचीत के दौरान ओवैसी ने कहा कि मुझे यकीन है कि बिहार के नतीजे हमारे लिए बहुत अच्छे रहेंगे.
AIMIM का किस पार्टी से होगा गठबंधन?
एआईएमआईएम नेता ने कहा कि अब देखना ये होगा कि दूसरी पार्टी क्या करती है. आजकल राजनीति में जो छह महीने पहले लिव-इन रिलेशनशिप होता है, छह महीने के बाद वो खत्म हो जाता है. इससे जनता के जह्रन पर बुरा असर पड़ता है. लोकतंत्र के चुनाव में आप सेकुलरिज्म की दुहाई देते है क्या-क्या बातें करते हैं. छह महीने के बाद आपका सियासी इश्क कैसे खत्म हो जाती है. वहीं जब ओवैसी से पूछा गया कि क्या आपकी भी किसी पार्टी के साथ गठबंधन की गुंजाइश है, इसपर उन्होंने कहा कि मजहबी मुसलमान हूं, इसलिए लिव-इन का ख्याल नहीं है.
यह भी पढ़ें: ‘जो व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ है, वह न जाने क्यों...’, CM नीतीश कुमार पर RJD सांसद सुधाकर सिंह का निशाना
Source: IOCL























