'पाकिस्तान से मिली हुई हैं नेहा सिंह राठौर', UP के बाद अब बिहार के थाने में शिकायत दर्ज
Neha Singh Rathore: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ कानून कार्रवाई करने की मांग की है.

Neha Singh Rathore: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ यूपी के लखनऊ में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब बिहार के थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई है. सोमवार (28 अप्रैल) को पटना के गांधी मैदान थाने में यह शिकायत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने दर्ज कराई है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से लगातार नेहा सिंह राठौर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर बयान देकर टिप्पणी कर रही हैं, उसी को लेकर मामला दर्ज कराया गया है.
बीजेपी नेता ने की नेहा सिंह राठौर के बयान की निंदा
शिकायत दर्ज कराने वाले बीजेपी नेता कृष्ण सिंह कल्लू ने कहा, "नेहा सिंह राठौर द्वारा नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी इस बात का संकेत देता है कि वह पाकिस्तान से मिली हुई हैं. उनके बयान का मैं घोर निंदा करता हूं. नेहा सिंह द्वारा दिया गया बयान कि इस व्यक्ति ने पुलवामा पर भी राजनीति की, पहलगाम पर भी राजनीति कर रहा है, यह बयान पाकिस्तान की मीडिया में चलना इस बात का संकेत है कि यह सारे लोग हमारे देश के जयचंद हैं."
कृष्ण सिंह कल्लू के आवेदन को थाने में स्वीकार कर लिया गया है. आवेदन देकर उन्होंने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ कानून कार्रवाई करने की मांग की है.
लखनऊ में 11 धाराओं में नेहा पर हुई है एफआईआर
बता दें कि यूपी के लखनऊ में नेहा सिंह के खिलाफ अभय सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है. 11 अलग-अलग धारों में यह एफआईआर दर्ज हुई है. इसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की 10 धाराओं के अलावा आईटी एक्ट की धारा जोड़ी गई है. जिस तरह से नेहा सिंह राठौर के खिलाफ केस दर्ज हो रहा है आने वाले समय में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
यह भी पढ़ें- नेहा सिंह राठौर के खिलाफ FIR दर्ज होने पर JDU की पहली प्रतिक्रिया, 'उस पर तुरंत…'
Source: IOCL























