Sinner Won Wimbledon 2025: विंबलडन जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बने यानिक सिनर, फाइनल में अल्कारेज को दी मात, जानिए कितने करोड़ मिले
Jannik Sinner won Wimbledon 2025: यानिक सिनर ने कार्लोस अल्कारेज को हराकर अपना पहला विंबलडन खिताब जीता. विंबलडन जीतने पर सिनर को इनामी राशि के रूप में 34 करोड़ रूपये मिले.

इटली के यानिक सिनर ने विंबलडन 2025 पुरुष सिंगल का खिताब जीत लिया है. उन्होंने फाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्कारेज को 3-1 सेट से हराया. 3 घंटे से अधिक समय तक चले इस फाइनल का पहला सेट सिनर हार गए थे, लेकिन उन्होंने इसे अपनी कमजोरी बनाने की जगह अपनी प्रेरणा बना लिया और अगले तीनों सेटों में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया.
विंबलडन 2025 फाइनल में क्या हुआ?
यानिक सिनर ने पहले सेट में भी 4-2 की बढ़त बना ली थी, लेकिन इसके बाद अल्कारेज ने अच्छी वापसी की और पहला सेट 6-4 से जीत लिया. इसके बाद सिनर ने दूसरा, तीसरा और चौथा सेट 6-4, 6-4, 6-4 से जीत लिया. सिनर की जीत का बड़ा कारण उनका तेज सर्व था, वह दिलेरी से खेल रहे थे और कई पॉइंट्स तो उन्हें बिलकुल लाइन पर ही मिले.
कार्लोस अल्कारेज ने फाइनल में कुल 7 डबल फाल्ट किए, जबकि यानिक सिनर से सिर्फ 2 ही बार ऐसा हुआ. सिनर की एक और खासियत ये रही कि अंतिम 2 सेट में वह अल्कारेज के सर्व को अच्छे से समझ चुके थे.
यानिक सिनर ने रचा इतिहास
विंबलडन इतिहास में सिनर इटली के पहले प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने खिताब जीता है. ये सिनर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है. उन्होंने 2 ऑस्ट्रेलियन ओपन और 1 यूएस ओपन का खिताब जीता है. इसी साल सिनर और कार्लोस के बीच फ्रेंच ओपन का फाइनल भी खेला गया था, जिसमे कार्लोस ने बाजी मारी थी. लिस्ट में देखें सिनर द्वारा जीते गए ग्रैंड स्लैम खिताब.
- ऑस्ट्रेलियन ओपन- 2024, 2025
- विंबलडन- 2025
- यूएस ओपन- 2024
Sinner shined in the biggest moments 😮💨
— Wimbledon (@Wimbledon) July 13, 2025
Today's Play of the Day, presented by @BarclaysUK #Wimbledon pic.twitter.com/KF8rG5fTNa
विंबलडन 2025 प्राइज मनी क्या है?
यानिक सिनर को विंबलडन 2025 खिताब जीतने पर £3,000,000 मिले हैं. पिछले साल की तुलना में ये 10 प्रतिशत अधिक है. भारतीय मुद्रा में देखें तो सिनर को 34 करोड़ रूपये से अधिक की इनामी राशि मिली है.
Sinner's crowning moment 🤩#Wimbledon pic.twitter.com/CpQxPKAS73
— Wimbledon (@Wimbledon) July 13, 2025
राजकुमारी केट मिडलटन ने सौंपी विंबलडन ट्रॉफी
ब्रिटेन के शाही परिवार की सदस्य केट मिडलटन ने सिनर को विंबलडन ट्रॉफी सौंपी. इसके बाद उन्होंने अपने परिवार, अपनी टीम और बॉल बॉय का धन्यवाद किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















