Video: पत्नी साक्षी ने धोनी को कहा कुछ ऐसा, शर्मा से लाल हुए 'माही'
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को धोनी की पत्नी साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS धोनी ने आईसीसी विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के सेमीफाइनल में हारने के बाद से कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है. धोनी के फैन्स 'माही' को एक बार फिर मैदान पर खेलते देखना चाहते हैं. हालांकि धोनी अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं. धोनी की पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में धोनी को एक होटल से चेक आउट करते हुए देखा जा सकता है, वहीं साक्षी 'माही' को 'स्वीटी' कहकर पुकार रही हैं.
वीडियो में साक्षी कहती नजर आती हैं 'स्वीटी', कम से कम मुझे तो देखो. मेरी तरफ नहीं देख रहे हो, 'स्वीटी' मेरी तरफ क्यों नहीं देख रहे हो? इतना प्यारा, इस पर धोनी उन्हें कोई जवाब नहीं देते हैं. इसके बाद साक्षी ने एक सहायक कर्मचारी से पूछा, "वह बहुत प्यारा है ना?
इसके जवाब में स्टाफ सदस्य मुस्कुराता है. वहीं दूसरे वीडियो में धोनी अपनी पत्नी साक्षी के पास आते हैं. फिर साक्षी उन्हें 'स्वीटी' और 'क्यूटी' कहना शुरू कर देती हैं. इस बार धोनी मुस्कुरा जाते हैं. साक्षी और धोनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो पर कमेंट और लाइक्स की भरमार आ गई है.
धोनी को हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वार्षिक अनुबंध सूची से हटा दिया गया है. खबर की घोषणा के तुरंत बाद, धोनी ने झारखंड रणजी टीम के साथ अभ्यास किया. धोनी की वापसी पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी ने भारतीय टीम की ओर से 90 टेस्ट, 350 वनडे औऱ 98 टी-20 मुकाबले खेले हैं.
ये भी पढ़ें:
INDvsNZ T-20: भारत ने न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त, कोहली ने कहा- एक समय तो लगा, हम हार गए
Source: IOCL






















