एक्सप्लोरर
Tokyo Paralympics 2020: पीएम मोदी टोक्यो पैरा ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे एथलीटों से आज करेंगे बातचीत
Tokyo Paralympics 2020: पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे पैरा-एथलीट टीम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. टोक्यो में 24 अगस्त से पांच सितंबर तक इन पैरालंपिक खेलों का आयोजन होना है.

पीएम मोदी
टोक्यो में 24 अगस्त से पांच सितंबर तक इन पैरालंपिक खेलों का आयोजन होना है. भारत की ओर से इस बार इन पैरालंपिक खेलों में अब तक का सबसे बड़ा दल हिस्सा लेने जा रहा है. बता दें कि, 8 अगस्त को समाप्त हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारत के एथलीटों ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. भारत ने इन खेलों में एक गोल्ड समेत 7 मेडल अपने नाम किए थे. अब देश को पैरालंपिक खेलों में भारतीय एथलीटों से मेडल जीतने की उम्मीदें हैं.
कल की थी टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों की मेजबानी
इस से पहले पीएम मोदी ने कल टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों की नाश्ते पर मेजबानी की थी. इस दौरान उन्होंने स्टार बैडमिंडटन खिलाड़ी और टोक्यो में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु को आइसक्रीम पार्टी भी दी. दरअसल टोक्यो रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने सिंधु से बात करते हुए कहा था कि आपकी टोक्यो में सफलता के बाद मैं आपके साथ आइसक्रीम खाऊंगा.
पीएम ने नीरज चोपड़ा को खिलाया चूरमा
पीएम मोदी ने कल हुए कार्यक्रम के दौरान टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को उनका पसंदीदा चूरमा खिलाया. इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पीएम मोदी को ऑटोग्राफ वाली हॉकी भी भेंट की. बता दें कि, भारतीय हॉकी टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक मेडल जीता है.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट
Source: IOCL





















