RR vs SRH: हैदराबाद ने राजस्थान को आठ विकेट से हराया, मनीष पांडे रहे जीत के हीरो
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मनीष पांडे ने 47 गेंदो में नाबाद 83 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और आठ छक्के निकले. वहीं शंकर ने 51 गेंदो में छह चौको की मदद से नाबाद 52 रनों की पारी खेली.

RR vs SRH: आईपीएल 2020 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया. हैदराबाद की इस जीत के हीरो रहे मनीष पांडे और विजय शंकर. पांडे ने 47 गेंदो में नाबाद 83 और शंकर ने 51 गेंदो में नाबाद 52 रन बनाए. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 140 रनों की नाबाद साझेदारी भी की.
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए थे. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ 16 रनों पर दो विकेट गिर जाने के बावजूद 11 गेंद पहले ही आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी रही. 3.3 ओवर में 30 रनों के स्कोर बेहतरीन टच में दिख रहे रॉबिन उथप्पा 13 गेंदो में 19 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद संजू सैमसन और बेन स्टोक्स ने दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की. स्टोक्स 32 गेंदो में 30 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. वहीं सैमसन 36 रन बनाकर होल्डर का शिकार हुए.
चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए जोस बटलर 12 गेंदो में सिर्फ 09 रन ही बना सके. वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ ने 15 गेंदो में दो चौको की बदौलत 19 रन बनाए. अंत में रियान पराग ने राजस्थान के लिए तेज़ी से रन बनाने की कोशिश की. लेकिन वह भी 12 गेंदो में 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया.
इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने सात गेंदो में नाबाद 16 रन बनाकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया. वहीं राहुल तेवतिया तीन गेंदो में दो रन बनाकर नाबाद रहे.
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीज़न का अपना पहला मैच खेल रहे जेसन होल्डर ने कमाल की गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट झटके. इसके अलावा राशिद खान ने चार ओवर में 20 रन देकर एक और विजय शंकर ने तीन ओवर में 15 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
इसके बाद राजस्थान से मिले 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान डेविड वॉर्नर चार रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 16 रनों के स्कोर पर इनफॉर्म बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो भी सात गेंदो में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इन दोनों को जोफ्रा आर्चर ने अपना शिकार बनाया.
16 रनों पर दो विकेट गिर जाने के बावजूद मनीष पांडे ने राजस्थान के गेंदबाज़ों पर धावा बोल दिया. वहीं दूसरी तरफ विजय शंकर ने संभल कर बल्लेबाज़ी की. पांडे ने 47 गेंदो में नाबाद 83 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और आठ छक्के निकले. वहीं शंकर ने 51 गेंदो में छह चौको की मदद से नाबाद 52 रनों की पारी खेली. इससे पहले गेंदबाज़ी के दौरान शंकर ने एक विकेट भी हासिल किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























