Malaysia Open 2022: क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही मलेशिया ओपन से बाहर हुईं पीवी सिंधू, प्रणय का भी सफर खत्म
Malaysia Open quaterfinals: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू मलेशिया ओपन के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गईं. तीन गेम के कड़े मुकाबले में उन्हें चीनी ताइपे की ताई जू यिंग ने हराया.

Malaysia Open: मलेशिया ओपन के चौथे दिन शुक्रवार को भारत के लिए बुरी खबर सामने आई. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू (PV Sindhu) मलेशिया ओपन बैडमिंटन (Malaysia Open) के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गईं. तीन गेम के कड़े मुकाबले में उन्हें गत चैम्पियन चीनी ताइपे की ताई जू यिंग ने हराया. वहीं पुरुष वर्ग में एच एस प्रणय (HS Prannoy) के जोनाथन क्रिस्टी के हाथों 18-21, 16-21 से हार के साथ इस सुपर 750 स्पर्धा में भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी.
सिंधू ने जीता पहला गेम
सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधू तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता दूसरी वरीयता प्राप्त यिंग के खिलाफ पहले गेम को जीतने के बाद लय बरकरार नहीं रख सकी और 21-13, 15-21, 13-21 से हार गईं. इस जीत के बाद यिंग ने भारत की इस शीर्ष खिलाड़ी पर अपना दबदबा और मजबूत कर लिया. सिंधू लगातार छठे मैच में यिंग से हारी हैं. दोनों के जीत हार का रिकॉर्ड भी 16-5 के बड़े अंतर से यिंग के पक्ष में है.
11 अंक की बढ़त हासिल की
सिंधू ने शुरुआती गेम में 2-5 से पिछड़ने के बाद लगातार 11 अंक हासिल कर शानदार वापसी की. चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने हालांकि इसके बाद लंबी रैलियां खेलकर प्रतियोगिता में वापसी की कोशिश की लेकिन सिंधू ने उसे ज्यादा मौके नहीं दिये. दूसरे गेम में भी सिंधु ने अच्छी शुरुआत की लेकिन यिंग ने वापसी करते हुए ब्रेक तक अपनी बढ़त को 11-3 कर लिया.
आखिरी मुकाबले में गंवाई लय
छोर बदलने के बदलने के बाद यिंग ने अपनी बढ़त को 14-3 कर ली, लेकिन सिंधू (PV Sindhu) ने वापसी की और 17-15 के स्कोर के साथ विरोधी खिलाड़ी की बढ़त को दो अंक तक सीमित कर दिया. यिंग ने हालांकि इसके बाद सिंधू को कोई मौका नहीं दिया और चार अंक जुटा कर मुकाबले को निर्णायक गेम में ले गईं. तीसरे गेम की शुरुआत में दोनों के बीच 12 अंक के खेल तक करीबी मुकाबला हुआ लेकिन इसके बाद सिंधू ने लय गंवा दी और यिंग ने सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ खिताब बचने की ओर कदम बढ़ा दिया.
ये भी पढ़ें...
IND vs ENG LIVE: खराब शॉट खेलकर आउट हुए गिल तो भड़के रवि शास्त्री, लाइव मैच में लगा दी क्लास
Source: IOCL





















