एक्सप्लोरर
Pro Kabaddi League 2018: पटना पाइरेट्स की ये मुश्किलें खिताब बचाने में बन सकती है राह में रोड़ा
प्रदीप नरवाल पटना की रीढ़ की हड्डी हैं. उन्होंने प्रो कबड्डी लीग में अब शानदार प्रदर्शन किया है. वह अब तक के सबसे कामयाब रेडर्स हैं. हर खिताबी जीत में उनका योगदान रहा है. ऐसे में उन्हें हर हाल में अपने पुराने प्रो कबड्डी लीग के प्रदर्शन को दोहराना होगा.

नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग में तीन बार खिताब जीत चुकी पटना पाइरेट्स की टीम इस बार भी सबकी पसंदीदा टीमों में से एक है. पटना इस बार फिर डिफेंडिंग चैम्पियन है और इसलिए सबकी नजरें उसके प्रदर्शन पर टिकी है. जानकारों के मुताबिक पटना के लिए इस बार खिताब बचाना इतना आसान नहीं होने वाला है. आइए जानते हैं पटना के लिए सीजन 6 में खिताब बचाना क्यों मुश्किल है. कारण 1 प्रदीप नरवाल पटना की रीढ़ की हड्डी हैं. उन्होंने प्रो कबड्डी लीग में अब शानदार प्रदर्शन किया है. वह अब तक के सबसे कामयाब रेडर्स हैं. हर खिताबी जीत में उनका योगदान रहा है. ऐसे में उन्हें हर हाल में अपने पुराने प्रो कबड्डी लीग के प्रदर्शन को दोहराना होगा. चिंता की बात यह है कि पटना पाइरेट्स का यह स्टार खिलाड़ी सीजन 5 और सीजन 6 के बीच खेले गए 2 बड़े अंतराराष्ट्रीय टूर्नामेंट में कामयाब नहीं रहा है. दुबई मास्टर्स 2018 और एशियन गेम्स 2018 में प्रदीप का प्रदर्शन औसतन रहा. अगर वह फॉर्म में नहीं आए तो उनका खराब प्रदर्शन लगातार चौथे खिताब जीतने की पटना की संभावनाओं में बाधा डाल सकती है. कारण 2 मोनू गोयत अब पटना पाइरेट्स का हिस्सा नहीं हैं. सीजन 6 में मोनू सबसे मंहगे खिलाड़ी के तौर पर बिके. उन्हें हरियाणा स्टीलर्स ने 1.51 करोड़ में खरीदा. अप तक प्रदीप नरवाल के साथ विरोधी खेमे में हमला करने वाले मोनू की कमी पटना को जरूर खलेगी. Pro Kabaddi League 2018: पिछले 5 सीजन में ये टीमें रहीं विजेता, जानें...इस बार कौन जीतेगा खिताब कारण 3 इस बार पटना पाइरेट्स की टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है. ऐसे में अनुभव की कमी भी पटना के लिए सिरदर्द बन सकती है. पटना ने इस बार दीपक नरवाल, तुषार पाटिल, सुरेंद्र सिंह, और युवा खिलाड़ी जैसे मनजीत और विकास जगलान को टीम में शामिल किया है. कारण 4 प्रदीप नरवाल की वजह से टीम की रेडिंग जितनी स्ट्रोंग है, टीम का डिफेंस उतनी ही चिंता का विषय है.उनके पास सीजन 5 के सबसे अच्छे डिफेंडर जयदीप के अलावा कोई भी अच्छा डीफेंडर नहीं है. जयदीप को पटना ने रिटेन किया है. जयदीप के अलावा मनीष, विकाश काले, रविंद्र कुमार, और विजय कुमार पटना टीम के डिफेंडर्स हैं. Pro Kabaddi League 2018: 7 अक्टूबर से शुरू होगा प्रो कबड्डी लीग, ये रहा पूरा शेड्यूल
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL























