Paris Olympics 2024: लक्ष्य सेन के हाथ से निकला ब्रॉन्ज, बाकी एथलीट्स का ऐसा रहा प्रदर्शन, जानें 10वें दिन क्या-क्या हुआ
Paris Olympics 2024 Day 10: पेरिस ओलंपिक के 10 दिन पूरे हो गए हैं. 10वें दिन भारत के बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन के हाथ निराशा लगी, जिन्होंने ब्रॉन्ज मेडल का मैच गंवाया.

Background
Day 10 Paris Olympics 2024 Live: पेरिस ओलंपिक में आज यानी 05 अगस्त, सोमवार को 10वां दिन है. अब तक हो चुके 9 दिन के खेलों में भारत के खाते में कुल 3 मेडल आ चुके हैं. अब आज भारत के खाते में चौथा मेडल आने की पूरी उम्मीद की जा रही है. भारत को चौथा मेडल बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सन दिला सकते हैं. लक्ष्य आज ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे. सेमीफाइनल मैच गंवाने के बाद लक्ष्य ब्रॉन्ज के लिए मुकाबला करेंगे. लक्ष्य ने अब तक बेहद ही शानदार खेल दिखाया है, जिसको मद्दे नज़र रखते हुए उनसे मेडल की काफी उम्मीद की जा रही है.
इसके अलावा आज भारत के खाते में दूसरा मेडल स्कीट शूटिंग में आ सकता है. स्कीट शूटिंग की मिक्स्ड टीम अगर क्वालीफाई करती है, तो उनके पास ब्रॉन्ज या गोल्ड जीतने का मौका होगा. स्टीक की मिस्क्ड टीम में अनंत जीत सिंह और महेश्वरी चौहान दिखाई देंगी. इसके अलावा अलग-अलग भारतीय एथलीट्स टेबल टेनिस, सेलिंग, एथलेटिक्स और रेसलिंग जैसे खेलों के लिए भी मैदान में उतरेंगे.
टेबल टेनिस में मनिका बत्रा एक्शन और अर्चना कामथ में दिखाई देंगी. वुमेंस टेबल टेनिस के 16वें राउंड के लिए भारतीय एथलीट्स एक्शन में दिखाई देंगी. तो आइए जानते हैं कि आज के दिन भारत का पूरा शेड्यूल कैसा होगा.
पेरिस ओलंपिक्स में 5 अगस्त को भारत का शेड्यूल
शूटिंग
मिक्स्ड स्कीट टीम क्वालीफिकेशन राउंड: माहेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह - दोपहर 12:30 बजे से
टेबल टेनिस
मनिका बत्रा/श्रीजा अकुला/अर्चना कामत vs रोमानिया: महिला टीम टेबल टेनिस - दोपहर 1:30 बजे
सेलिंग
महिला सेलिंग डिंगी रेस 9 और 10 में नेत्रा कुमानन - दोपहर 3:35 बजे
पुरुष सेलिंग डिंगी रेस 9 और 10 में विष्णु सरवनन - शाम 6:10 बजे
बैडमिंटन
लक्ष्य सेन vs ज़ी जिया ली: पुरुष सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल मैच - शाम 6 बजे
कुश्ती
निशा दहिया vs सोवा रिज़को टेटियाना: महिला 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती - शाम 6:30 बजे
निशा दहिया यदि क्वार्टरफाइनल में पहुंचती हैं तो वह मैच शाम 7:50 बजे होगा
एथलेटिक्स
किरन पहल: महिला 400 मीटर राउंड 1 - दोपहर 3:25 बजे
अविनाश साबले: पुरुष स्टीपल चेज 3,000 मीटर पहला राउंड - रात 10:34 बजे
Paris Olympics Day 10 Live Updates: फाइनल में पहुंचे अविनाश साबले
भारत के अविनाश साबले पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ दौड़ के पहले राउंड में पांचवें स्थान पर रहे. उन्होंने 8:15:43 मिनट में अपनी रेस पूरी की. इस दौड़ से टॉप-5 एथलीट फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए हैं.
Paris Olympics Day 10 Live Updates: अविनाश साबले पहले स्थान पर
3000 मीटर स्टीपलचेज़ दौड़ में भारत के अविनाश साबले पहले स्थान पर चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर केन्या और तीसरे स्थान पर इथियोपिया के एथलीट चल रहे हैं.
Source: IOCL






















