SRH vs RCB: कोहली को आउट करने वाले नटराजन की ऐसी है कहानी, मां लगाती है फेरी और पिता हैं कुली
आईपीएल 2020 के तीसरे मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन ने डेब्यू किया.

IPL 2020 SRH vs RCB: आईपीएल 2020 के तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन ने SRH के लिए डेब्यू किया. अपने पहले ही मैच में इस तेज़ गेंदबाज़ ने विराट कोहली का विकेट लिया. 27 साल का यह तेज़ गेंदबाज़ काफी गरीबी और परेशानियों का सामना करने के बाद आज आईपीएल के मंच तक पहुंचा है.
घरेलू क्रिकेट में तमिसनाडु के लिए खेलते नाले नटराजन काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. एक समय उनकी मां सड़क किनारे फेरी लगाती थीं, वहीं उनके पिता कुली का काम करते थे. उस समय नटराजन की उम्र 20 साल की थी और वह अपने गृहनगर में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला करते थे. इसके बाद नटराजन चेन्नई पहुंचे. यहां उन्होंने जॉली रोवर्स जैसे बड़े क्लब के लिए क्रिकेट खेला. इस क्लब के लिए आर. अश्विन और मुरली विजय जैसे बड़े खिलाड़ी भी खेल चुके थे. यहीं से उन्हें तमिलनाडु की रणजी टीम में एंट्री मिली.
नटराजन की गरीबी उस समय मिट गई जब साल 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 3 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा. हालांकि, नटराजन पंजाब के लिए उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा. पंजाब के लिए नटराजन सात मैचों में सिर्फ दो विकेट ले सके थे. आज से पहले उन्होंने आईपीएल में अपना आखिरी मैच 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ खेला था.
2 साल बाद मिला SRH के लिए डेब्यू करने का मौका
तमिलनाडु प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन की वजह से दो साल बाद आईपीएल 2020 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने नटराजन पर भरोसा दिखाया. SRH के लिए अपने पहले ही मैच में नटराजन कोहली जैसे बड़े बल्लेबाज़ का विकेट हासिल किया. इस फ्रेंचाइज़ी के लिए अपने पहले मैच में नटराजन ने चार ओवर में 34 रन देकर एक विकेट झटका.
Source: IOCL





















