IPL 2020 MI vs CSK: सीज़न का पहला विकेट लेते ही पीयुष चावला ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
आईपीएल 2020 का आगाज़ हो गया है. इस सीज़न का पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. मुंबई की टीम पहले बल्लेबाज़ी कर रही है.

IPL 2020 MI vs CSK: लेंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न का आगाज़ हो गया. आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया. अबु धाबी में इस मैच के शुरु होने से पहले दोनों टीमों ने पूरी दुनिया में कोरोना महामारी से लड़ रहे कोरोना वारियर्स को सलाम किया.
हालांकि, एक समय धोनी का यह फैसला गलत लग रहा था, क्योंकि मुंबई ने पहले चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 45 रन बना लिए थे. लेकिन उसके बाद लेग स्पिनर पीयुष चावला ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को अपने स्पिन के जाल में फंसाया. रोहित 12 रनों के निजी स्कोर पर सैम कर्रन को कैच दे बैठे.
इस तरह चावला इस सीज़न का पहला विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए. इसके साथ ही चावला के नाम अब आईपीएल में 151 विकेट हो गए. अब वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने हरभजन सिंह (150 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की. टूर्नामेंट में अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में चावला से आगे अमित मिश्रा और लसिथ मलिंगा हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























