एक्सप्लोरर
डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने पर सचिन, कपिल, द्रविड़ समेत कई पूर्व कप्तानों को किया गया सम्मानित
यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का 12वां डे-नाइट टेस्ट मैच है. पहला दिन खत्म होने पर भारत के पूर्व कप्तानों को किया गया सम्मानित

कोलकाता: सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और कपिल देव सहित पूर्व कप्तानों का भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक दिन रात्रि टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद शुक्रवार को यहां एक शानदार समारोह में सम्मानित किया गया. जिन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया उनमें तेंदुलकर, कपिल, द्रविड़, चंदू बोर्डे और वर्तमान मुख्य कोच रवि शास्त्री शामिल थे. बंगाल क्रिकेट संघ ने बांग्लादेश की तरफ से 2000 में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलने वाले क्रिकेटरों को भी आमंत्रित किया था. इन खिलाड़ियों में पूर्व टेस्ट कप्तान नैमूर रहमान, मोहम्मद महमुदुल हसन, मेहराब हुसैन, मोहम्मद हबीबुल हुसैन, शहरयार हुसैन, हबीबुल बशर और मोहम्मद अकरम खान इस अवसर पर उपस्थित थे. इस अवसर पर कई पूर्व भारतीय क्रिकेट भी उपस्थित थे। इनमें सदगोपन रमेश, सबा करीम, सुनील जोशी, अजित अगरकर, वेंकटेश प्रसाद, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरूद्दीन, के श्रीकांत और फारूख इंजीनियर शामिल थे. यह भी पढ़ें
दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस के पहिये में आई गड़बड़ी, उसकी जगह तेजस ट्रेन चलाई गई
6 महीने तक खाते से निकालता रहा किसी और के रुपये, पूछने पर कहा- समझा मोदी जी डाल रहे हैं रकम हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























