Olympics 2036: क्या भारत ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए तैयार है? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिया जवाब
National Games 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि खेलों के दुनिया में भारत का बहुत ही उज्ज्वल भविष्य है. हमारा मुल्क ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए तैयार है.

Amit Shah On Olympics 2036: क्या भारत को ओलंपिक 2036 की मेजबानी मिलेगी? इस सवाल पर संशय बना हुआ है. लेकिन इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ओलंपिक 2036 की मेजबानी पर बड़ा बयान दिया है. अमित शाह ने कहा कि खेलों के दुनिया में भारत का बहुत ही उज्ज्वल भविष्य है. हमारा मुल्क ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए तैयार है. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री ने ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए भारत की बोली का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह अभी अपने शुरूआती चरण में है. दरअसल, शुक्रवार को अमित शाह उत्तराखंड के हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के अवसर पर अपनी बातें रख रहे थे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने क्या-क्या कहा?
उत्तराखंड के हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए भारत को तैयार बताया. वहीं, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को ध्वज सौंपा. दरअसल, 39वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मेघालय करेगा. बहरहाल, 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जैसे बड़े चेहरे नजर आए.
'सीएम धामी ने देवभूमि को खेलभूमि में तब्दील कर दिया...'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देवभूमि में बेहतरीन तरीके से राष्ट्रीय खेल का आयोजन हुआ. उन्होंने कहा कि यह न केवल खेलों में एथलीटों ने बेहतर प्रदर्शन किया, बल्कि खेलों की सफल मेजबानी कर सीएम धामी ने देवभूमि को खेलभूमि में तब्दील कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम धामी के प्रयासों से उत्तराखंड पिछले खेलों में 21वें स्थान से इस साल सातवें स्थान (समग्र स्टैंडिंग में) पर आ चुका है. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री ने ‘देवभूमि’ को ‘खेलभूमि’ बनाने के लिए सभी एथलीटों को शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें-
WPL 2025: RCB ने पहले मैच में हासिल किया रिकॉर्ड लक्ष्य, जानें टूर्नामेंट की 5 सबसे बड़ी रन चेज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















