WPL 2025: RCB ने पहले मैच में हासिल किया रिकॉर्ड लक्ष्य, जानें टूर्नामेंट की 5 सबसे बड़ी रन चेज
RCB w vs GGW: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के सामने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य था. स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

WPL highest successful run chase: शुक्रवार को वीमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आगाज हुआ. पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के सामने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य था. स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने वीमेंस प्रीमियर लीग इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया. लेकिन क्या आप वीमेंस प्रीमियर लीग के 5 सबसे बड़े रन चेज के बारे में जानते हैं? बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे वीमेंस प्रीमियर लीग के 5 सबसे बड़े रन चेज पर.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड तोड़ा
पिछले सीजन हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने 191 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. मुंबई इंडियंस ने यह कारनामा गुजरात जॉयंट्स के खिलाफ किया था. अब तक वीमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज था, लेकिन अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वहीं, इस फेहरिस्त में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु फिर तीसरे नंबर पर है. वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने गुजरात जॉयंट्स के खिलाफ 189 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया था.
इन टीमों ने हासिल किया है सबसे बड़ा टार्गेट
इसके बाद यूपी वारियर्ज चौथे नंबर पर है. वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में यूपी वारियर्ज ने 179 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. यूपी वारियर्ज ने यह कारनामा गुजरात जॉयंट्स के खिलाफ किया था. यह वीमेंस प्रीमियर लीग की चौथी सबसे बड़ी रन चेज है. वहीं, इस फेहरिस्त में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस पांचवें नंबर पर है. वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 173 रनों का लक्ष्य हासिल किया था.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















