एक्सप्लोरर
मोहम्मद शमी के एक्सीडेंट के बाद नरम पड़ा हसीन जहां का रूख
1/8

हालांकि मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप पर बीसीसीआई की तरफ से मोहम्मद शमी को क्लीनचिट मिल गई है.
2/8

शमी की पत्नी ने कहा, ‘‘मैं अपने पति से संपर्क की कोशिश कर रही हूं. लेकिन वह अपने फोन पर मेरी कॉल का जवाब नहीं दे रहे. यहां तक की, उनके परिवार के सदस्य भी मुझे नहीं बता रहे हैं कि वह इस समय कहां हैं. मैं बेबस महसूस कर रही हूं.’’
3/8

चंद रोज़ पहले ही हसीन जहां ने शमी पर ऐक्सट्रा मैरीटियल अफेयर समेत रेप जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. जिनमें से कई मामलों में शमी और उनके परिवारवालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.
4/8

हसीन जहां ने कहा कि शमी अब उनकी कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं.
5/8

इसके साथ ही हसीन ने कहा कि वो शमी के जल्द ठीक होने की दुआ करेंगी. हसीन बोलीं, ‘‘मै अल्लाह से उनके जल्द ठीक होने की दुआ करूंगी.’’हसीन जहां ने कहा कि वह अपनी बेटी के साथ शमी से मिलने को बेताब हैं लेकिन इस क्रिकेटर से संपर्क के सभी प्रयास विफल रहे हैं.
6/8

हसीन जहां ने कहा, ‘‘मेरी लड़ाई उन्होंने जो मेरे साथ किया है, उसके खिलाफ है. लेकिन मैं शारीरिक रूप से उन्हें घायल होते हुए नहीं देखना चाहती. वह भले ही पत्नी के रूप में मुझे नहीं चाहते हों. लेकिन मैं अब भी उन्हें प्यार करती हूं क्योंकि वह मेरे पति हैं.’’
7/8

बीते कुछ दिनों में अपने पति पर आरोपों की बौछार करने वाली हसीन ने कहा, 'मैं अब भी उन्हें प्यार करती हूं क्योंकि वह मेरे पति हैं'.
8/8

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने बीते दिन कहा कि वो अपने पति से मिलना चाहती हैं जो देहरादून से दिल्ली जाते हुए सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे. शमी की कार 24 मार्च को एक ट्रक से टकरा गई थी और उनके सिर में कुछ टांके लगे थे.
Published at : 27 Mar 2018 08:30 AM (IST)
View More
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
Source: IOCL























