जैक क्रॉली ने रचा इतिहास, 147 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज
Zak Crawley: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जैक क्रॉली ने इतिहास रच दिया. उन्होंने करीब 147 साल पुराने टेस्ट इतिहास में ऐसा कमाल कर दिया, जो अब तक सिर्फ क्रिस गेल कर सके थे.

Zak Crawley Record In Test: जैक क्रॉली ने ऐसा कमाल कर दिया, जो अब तक करीब 147 सालों के टेस्ट इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ. क्रिकेट इतिहास का पहला आधिकारिक टेस्ट 1877 में खेला गया था. अब 2024 तक टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ दूसरी बार ऐसा कमाल हुआ, जो जैक क्रॉली ने किया. इससे पहले ऐसा कमाल सिर्फ वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने किया था.
दरअसल, जैक क्रॉली टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने टेस्ट के पहले ही ओवर में छक्का लगाया. क्रॉली ने कीवी तेज गेंदबाज टिम साऊदी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा था.
इससे पहले क्रिस गेल ने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट के पहले ओवर में छक्का लगाया था. गेल ने पहले ओवर में 2 छक्के लगाए थे. उन्होंने टेस्ट की शुरुआत ही छक्के के साथ यानी पहली गेंद पर छक्का लगाकर की थी. अब क्रॉली इस लिस्ट में जगह बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे जैक क्रॉली
बता दें कि इंग्लैंड के जैक क्रॉली न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की दोनों ही पारियों में फ्लॉप साबित हुए. पहली पारी में उन्होंने 23 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से सिर्फ 17 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में क्रॉली दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. दूसरी पारी में क्रॉली ने 2 चौकों की मदद से 7 गेंदों में सिर्फ 08 रन स्कोर किए.
गस एटकिंसन ने ली हैट्रिक
इसी मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने हैट्रिक लेने का कमाल किया. उन्होंने न्यूजीलैंड के आखिरी तीन बल्लेबाजों को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. एटकिंसन करीब तीन सालों के अंदर टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए. इससे पहले 2021 में दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट हैट्रिक पूरी की थी.
ये भी पढ़ें...
ENG vs NZ: इंग्लैंड के गेंदबाज ने रचा इतिहास, टेस्ट में तीन साल बाद हैट्रिक लेने का किया कमाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















