अगर मिले गायब होने की सुपर पावर, तो इस दिग्गज से मिलने जाएंगे युजवेंद्र चहल
चहल ने हाल ही में धोनी के साथ अपनी एक फोटो भी पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा कि वो धोनी द्वारा उनको एक खास नाम से बुलाए जाने को मिस कर रहे हैं.

कोरोनावायरस के कारण देश में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ गया है. सरकार ने कुछ चीजों में राहत दी है, लेकिन अभी भी परिवहन से लेकर स्पोर्ट्स एक्टिविटी पर रोक बरकरार है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल अपने सीनियर महेंद्र सिंह धोनी से मिलने के लिए बेचैन हैं.
लॉकडाउन के कारण सभी खिलाड़ियों की तरह अपने घर में वक्त बिता रहे चहल इन दिनों लगातार इंस्टाग्राम पर अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ लाइव चैट कर रहे हैं.
धोनी को इंस्टाग्राम पर लाने की कोशिश
ऐसे ही लाइव सेशन के दौरान चहल से पूछा गया कि अगर उनके पास गायब होने की सुपरपावर होती तो वो किससे मिलने जाते. इस पर चहल ने कहा, "इस वक्त तो मैं रांची जाकर माही भाई से मिलना चाहूंगा."
चहल के अलावा भी कई भारतीय क्रिकेटर इन दिनों अलग-अलग मौकों पर सोशल मीडिया पर अपने फैंस से इंटरैक्शन कर चुके हैं या वीडियो और फोटो पोस्ट कर अपडेट देते रहते हैं, लेकिन धोनी की ओर से फैंस को अपडेट का इंतजार रहता है. हालांकि साक्षी धोनी ने जरूर कुछ वीडियो धोनी और बेटी जीवा के पोस्ट किए.
ऐसे में चहल भी धोनी को इंस्टाग्राम पर फैंस के सामने लाने के लिए उत्सुक दिखे. चहल ने कहा, "जब फ्लाइट्स शुरू हो पाएंगी, तो ही मैं जा पाउंगा. मैं अपना इंस्टाग्राम 24 घंटे चालू रखूंगा और फिर देखूंगा कि वो कैसे बचकर निकलेंगे."
धोनी के साथ पोस्ट की फोटो
विकेट के पीछे धोनी की मौजूदगी की मदद से चहल और कुलदीप यादव जैसे नए स्पिनरों ने जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ दी. इसलिए दोनों अपने सीनियर टीममेट की बेहद इज्जत करते हैं.
चहल ने धोनी के साथ अपनी एक पुरानी फोटो भी सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की और उसके साथ लिखा- "स्टंप्स के पीछे से इस लेजेंड की ओर से मुझे तिल्ली बोलना मिस कर रहा हूं."
चहल जहां गुरुग्राम में अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं और लगातार अपने वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम से लेकर टिकटॉक पर पोस्ट कर रहे हैं, तो वहीं धोनी रांची के अपने फार्महाउस में पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ अपना खाली समय गुजार रहे हैं.
ये भी पढ़ें
गौतम गंभीर का दावा- डीआरएस पहले आता तो कुंबले टेस्ट में 900 विकेट लेते
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















