एमएस धोनी के साथ दुबई में डिनर करते दिखे Yuzvendra Chahal और Dhanashree, देखें वायरल तस्वीरें
भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र यहल ने सोशल मीडिया पर धोनी के साथ तस्वीर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. चहल ने इस दौरान लिखा "बेहद खुश और धन्य".

भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपनी मंगेतर और फेमस यू-ट्यूबर धनश्री वर्मा के साथ शादी रचाई है. शादी के बाद ये कपल अब हनीमून मना रहा है. इस दौरान दोनों को पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के साथ दुबई में देखा गया. चहल और धनश्री, धोनी और उनकी पत्नी साक्षी के साथ दुबई में एक रेस्टोरेंट में डिनर करते देखे गए. हालांकि, चहल और धनश्री दोनों ने ही इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की.
युजवेंद्र चहल ने धोनी के साथ अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "बेहद खुश और धन्य". वहीं चहल की पत्नी धनश्री ने भी अपने इंस्टाग्राम पर धोनी के साथ तस्वीर पोस्ट की है और डिनर के लिए शुक्रिया कहा.
View this post on Instagram
धनश्री ने धोनी के साथ अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "अत्यंत धन्य. मैं बस यही कहूंगी कि धन्यवाद धोनी और साक्षी इस डिनर के लिए. हमें घर जैसा अहसास हुआ."
View this post on Instagram
चहल और धनश्री के अलावा एक फैन ने भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
Here comes the picture of the day. ????❤️#MSDhoni • @MSDhoni • #Dhoni pic.twitter.com/Z5b2h9q1Uc@RCBTweets @ChennaiIPL #yuzi @yuzi_chahal #LegendsNight #csk #RCB pic.twitter.com/6GhuxnXmMz
— vicky kuwal (@VickyKuwal) December 29, 2020
जानिए कौन हैं धनश्री
बता दें कि धनश्री एक डॉक्टर, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर हैं. धनश्री अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनके वीडियो को काफी लाइक और कमेंट मिलते हैं. वह अपनी खु़द की डांस कंपनी धनश्री वर्मा कंपनी चलाती हैं. इंस्टाग्राम पर धनश्री के पांच लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं. इसके अलावा धनश्री मेडिकल की स्टुडेंट रह चुकी हैं और वह एक डॉक्टर भी हैं. धनश्री ने डीवाई पाटिल डेंटल कॉलेज, नवी मुंबई से अपनी पढाई की है और बाद में उन्होंने इसी कॉलेज में कुछ दिनों तक इंटर्नशिप भी की है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे युजवेंद्र चहल
गौरतलब है कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे. चहल ने अभी तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह वनडे और टी20 टीम के रेगुलर सदस्य हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को टी20 सीरीज जिताने में चहल का अहम योगदान रहा था. चहल ने अब तक भारत के लिए 54 वनडे और 45 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में चहल के नाम 92 और टी20 में 59 विकेट हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















