Women's IPL: महिला IPL में मुंबई इंडियंस के खेलना चाहती हैं यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, कहा- बचपन से इस टीम की फैन हूं
इस भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि महिला आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलना चाहेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही मुंबई इंडियंस की बहुत बड़ी फैन हैं.

Yastika Bhatia On Mumbai Indians: यस्तिका भाटिया महिला टी20 चैलेंज (Women's T20 Challenge) में वेलोसिटी (Velocity) का हिस्सा थीं. हालांकि, यस्तिका की टीम को आखिरी बॉल पर हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस युवा भारतीय खिलाड़ी का मानना है कि यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए शानदार स्टेज है. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल से महिला आईपीएल का आयोजन होगा. ऐसे में यस्तिका भाटिया ने बड़ा बयान दिया है.
'मुंबई इंडियंस की बहुत बड़ी फैन हूं'
यस्तिका भाटिया ने कहा कि महिला आईपीएल को लेकर वह काफी उत्साहित हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि महिला आईपीएल में वह किस टीम के लिए खेलना पसंद करेंगी. यस्तिका ने कहा कि आईपीएल की सबसे टीम मुंबई इंडियंस की वह बहुत बड़ी फैन हैं. अगर मौका मिला तो वो महिला आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलना चाहेंगी. उन्होंने आगे कहा कि महिला आईपीएल में मुझे कोई भी टीम चुने वो ठीक है. लेकिन मुझे अगर विकल्प मिले तो मैं मुंबई इंडियंस के लिए खेलना पसंद करूंगी.
'बचपन से ही मुंबई इंडियंस को फॉलो करती हूं'
यस्तिका भाटिया ने कहा कि वह बचपन से ही मुंबई इंडियंस को फॉलो करती हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस यास्तिका की फेवरेट टीम है. यास्तिका भारत के लिए अब तक 1 टेस्ट मैच के अलावा 13 वनडे मैच खेल चुकी हैं. वहीं, 3 टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम का हिस्सा बनी हैं. मिताली राज के रिटायरमेंट के बाद ऐसा माना जा रहा है कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम में यास्तिका भाटिया अहम भूमिका निभा सकती हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA T20: ऋषभ पंत की कप्तानी पर भड़के पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी, कही ये बात
IND vs SA T20: आशीष नेहरा का बड़ा बयान, कहा- आवेश खान की जगह इस खिलाड़ी को मिले मौका
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















